भ्रष्टों के कारण नहीं सुधर पा रही पुलिस की छवि, सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

भ्रष्टों के कारण नहीं सुधर पा रही पुलिस की छवि, सब-इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल

बदायूं जिले की पुलिस एक अच्छा काम करती है, उसके साथ ही चार बुराईयाँ सामने आ जाती हैं। भ्रष्टाचार और मनमानी के चलते पुलिस विभाग की छवि सुधर नहीं पा रही है। अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सब-इंस्पेक्टर अधिकार पूर्वक रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है।

पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग की मदद करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा जिले भर में काम कर रहे झोलाछाप डॉक्टरों की सूची तैयार कराई गई थी। पुलिस को सूची गोपनीय तरीके से बना कर शीर्ष अफसरों को भेजनी थी लेकिन, कुछेक स्थानों पर पुलिस ने बात सार्वजनिक कर दी और झोलाछाप डॉक्टरों पर दबाव बना दिया तो, झोलाछाप डॉक्टरों ने सूची में नाम न भेजने को लेकर पुलिस से संपर्क किया और रिश्वत भी दी, ऐसे ही एक झोलाछाप डॉक्टर ने एक सब-इंस्पेक्टर से मुलाकात की तो, सब-इंस्पेक्टर ने रिश्वत लेते हुए यह गारंटी भी दे दी कि वह निश्चिंत रहे लेकिन, दो-चार दिन दुकान न खोले।

वायरल हो चुके वीडियो में सब-इंस्पेक्टर अधिकार पूर्वक रिश्वत लेता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल हो गया है लेकिन, रिश्वतखोर सब-इंस्पेक्टर के विरुद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे पुलिस विभाग की फजीहत हो रही है। यह भी बता दें कि पुलिस कर्मियों द्वारा रिश्वत लेने के वीडियो और ऑडियो आये दिन वायरल होते ही रहते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply