पुलिस और दबंगों के विरोद्ध आक्रोशित कोटेदारों ने किया जोरदार प्रदर्शन

पुलिस और दबंगों के विरोद्ध आक्रोशित कोटेदारों ने किया जोरदार प्रदर्शन

बदायूं जिले की पुलिस लगातार फजीहत कराती नजर आ रही है। कभी राहगीरों को मेंढक की तरह कुदाती नजर आती है, कभी किसी का हाथ तोड़ देती है, कभी वृद्धा की मौत का कारण बन जाती है, कभी घर घुस कर युवतियों को पीट देती है, अब जनसेवा में जुटे कोटेदारों के पीछे पड़ी नजर आ रही है। आक्रोशित कोटेदारों ने प्रदर्शन कर विरोध भी जताया।

प्रकरण वजीरगंज थाना क्षेत्र के हैं। रोस्टर के अनुसार बगरैन की कोटेदार का पति बुधवार को बिसौली स्थित एफसीआई गोदाम से गरीबों में बंटने वाला खाद्यान्न लेकर जा रहा था, इसी बीच बगरैन चौराहे पर दबंग दरोगा सत्यवीर सिंह रोक लिया। परिचय पत्र दिखाने के बावजूद भी दरोगा ने कोटेदार के पति को न सिर्फ पीटा बल्कि, बाइक और मशीन भी तोड़ दी।

इसी तरह वजीरगंज थाना क्षेत्र में ही नबादा सरोरी की कोटेदार सुनीता देवी और गाँव मदनजुड़ी की कोटेदार चमेली देवी को बेरहमी से पीटा गया है, इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। उक्त वारदात के बारे में साथी कोटेदारों को जानकारी हुई तो, आक्रोशित कोटेदारों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी पुलिस कर्मियों व दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। हारुन खान ने कहा कि कोटेदार भी कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे हैं, उनका भी बीस लाख का बीमा होना चाहिए और सुरक्षा देनी चाहिए। आक्रोशित कोटेदारों ने सात सूत्रीय ज्ञापन दिया है।

उधर कोटेदारों पर भी लगातार गंभीर आरोप लग रहे हैं। खाद्यान्न कम देने, घटतौली करने और रूपये लेने के तमाम स्थानों पर आरोप लगे हैं, कई कोटेदारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई भी हो चुकी है। ताजा प्रकरण ग्राम पंचायत ककोड़ा का है, यहाँ की कोटेदार नन्हीं देवी पर खाद्यान्न कम देने का आरोप है, जांच के बाद अनुबंध पत्र निलंबित करने की संस्तुति की गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply