लॉक डाउन में ब्लूमिंगडेल के अनुभवी शिक्षक ले रहे हैं ऑन लाइन क्लासेज

लॉक डाउन में ब्लूमिंगडेल के अनुभवी शिक्षक ले रहे हैं ऑन लाइन क्लासेज

बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल को निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता और निदेशक पम्मी मेंहदीरत्ता ने कड़ी मेहनत कर ब्रांड बना दिया, अब उनके युवा पुत्र ईशान मेंहदीरत्ता और पुत्रवधू श्वेता मेंहदीरत्ता नई सोच से ब्लूमिंगडेल के छात्र-छात्राओं को नये दौर की तकनीक से शिक्षा दिला रहे हैं। लॉक डाउन में बच्चे पढ़ाई में न पिछड़ें, इसलिए स्कूल के अनुभवी शिक्षकों की विशाल टीम बच्चों को ऑन लाइन पढ़ा रही है।

ब्लूमिंगडेल स्कूल शानदार बिल्डिंग, बेहतरीन परिवेश और अनुभवी शिक्षकों के नये-नये प्रयोग करते रहने के कारण चर्चित है। कोरोना माहमारी के कारण लॉक डाउन के चलते ब्लूमिंगडेल स्कूल भी बंद है। छात्र-छात्राओं की पढ़ाई की स्कूल की युवा मैनेजिंग हेड श्वेता मेंहदीरत्ता को चिंता हुई तो, उन्होंने प्रबंधन मंडल और शिक्षकों के समक्ष ऑन लाइन क्लासेज की सुविधा देने का सुझाव रखा। बच्चों की पढ़ाई को लेकर सब चिंतित थे ही, सो उनका सुझाव तत्काल स्वीकार कर लिया गया और फिर अनुभवी शिक्षकों की टीम बच्चों को घर बैठे कोर्स पूरा कराने में जुट गई।

श्वेता मेंहदी रत्ता के दिशा-निर्देशन में अनुभवी शिक्षकों की टीम अपने-अपने विषयों की ऑडियो-वीडियो बनाकर वाट्सएप ग्रूप में बच्चों से शेयर कर रहे हैं, बच्चों के सवालों के जवाब दे रहे हैं, बच्चों को ग्रेड तक दे रहे हैं, जिससे बच्चे उत्साहित नजर आ रहे हैं, वहीं बच्चों के व्यस्त हो जाने से अभिवावक भी खुश दिखाई दे रहे हैं।

ब्लूम्स के नन्हें-मुन्नों पर मैनेजिंग हेड श्वेता मेंहदीरत्ता की सीधी नजर है, वहीं डेल्स को ईशान मेंहदीरत्ता आगे बनाये हुए हैं। ज्योति मेंहदीरत्ता प्रशासनिक व्यवस्था को चाक-चौबंद रखे हुए हैं, वे कॉपी-किताबों को घर-घर पहुंचवाने के प्रयास कर रहे हैं। ब्लूम्स की अनुभवी समन्वयक सुषमा वर्मा व डेल्स में परामर्शदाता उजमा कमर भी कड़ी मेहनत कर रही हैं। प्रधानाचार्य एनसी पाठक के अनुभव से ऑन लाइन क्लासेज रोचक भी हो गये हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply