सोडियम हाईड्रो क्लोराइड की जगह तेजाब मिला कर बेच रहा है ट्रैक्टर चालक

सोडियम हाईड्रो क्लोराइड की जगह तेजाब मिला कर बेच रहा है ट्रैक्टर चालक

बदायूं जिले के अफसर और आम जनता कोरोना से युद्ध लड़ते दिखाई दे रहे हैं। समाजसेवी और धनाढ्य वर्ग आम जनता की सेवा करते नजर आ रहे हैं। मानव जाति पर हुए अदृश्य हमले को लेकर हर कोई चिंतित नजर आ रहा है लेकिन, कुछेक लोग ऐसे भी हैं, जिनके कुकृत्यों से असुर भी शरमा सकते हैं।

सामर्थ्यवानों की तो बात ही छोड़िये, कोरोना के विरुद्ध जंग में छोटे-छोटे बच्चे भी योद्धा बने नजर आ रहे हैं, वे अपनी गुल्लक तोड़ कर कोविड केयर फंड में दान दे रहे हैं लेकिन, ट्रैक्टर चालक को अब भी शर्म नहीं आ रही, वह भयानक माहमारी के दौर में भी सरकारी धन को जमकर लूटता हुआ नजर आ रहा है।

सूत्रों का कहना है कि सोडियम हाईड्रो क्लोराइड नाम की अच्छी क्वालिटी की दवा 35 रूपये प्रति लीटर की दर से बाजार में मिल जाती है, इस समय इस दवा का नगर निकायों में छिड़काव कराया जा रहा है। ट्रैक्टर चालक 150 रूपये प्रति लीटर की दर से भी ज्यादा मूल्य पर दवा मुहैया करा रहा है। सूत्रों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक जो दवा दे रहा है, वह वास्तव में सोडियम हाईड्रो क्लोराइड नहीं है, उसकी जगह ऐसा कुछ बना कर बेच रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक बताई जा रही है।

सूत्रों का कहना है कि ककराला में दवा का छिड़काव करते समय कुछ मजदूर जल गये, जिससे कयास लगाये जा रहे हैं कि किसी तरल पदार्थ में तेजाब मिला कर बेचा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि उक्त दवा का छिड़काव कराते समय जिले के एक ईओ का रक्तचाप बढ़ गया। स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराने के बाद ईओ उपचार हेतु बरेली चले जा गये, जो अभी तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हैं। संभवतः उक्त प्रकरण अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया के संज्ञान में पहुंच गया है, उन्होंने समस्त नगर निकायों से दवा खरीदने, छिड़कने और शेष बचने की रिपोर्ट तलब की है। हालाँकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पा रही है।

उधर लोची नगला में गुरुवार को एक बंदर की मृत्यु हो गई थी, जिसको लेकर पशुओं के डॉक्टर ने ऐसी ही किसी दवा से बंदर के मरने की संभवना जताई है। सामाजिक वानिकी प्रभाग की निदेशक ईशा तिवारी की रिपोर्ट पर डीएम कुमार प्रशांत ने डीपीआरओ और ईओ को निर्देश दिए हैं कि दवा का छिड़काव कराते समय पौधों, घास वगैरह का ध्यान रखें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply