मंडलायुक्त ने अवैध दुकानें तोड़ने का निर्देश दिया, ईओ का वेतन रोका, बाबू की जाँच बैठाई

मंडलायुक्त ने अवैध दुकानें तोड़ने का निर्देश दिया, ईओ का वेतन रोका, बाबू की जाँच बैठाई

बदायूं जिले के दौरे पर आये मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने ईओ और डीपीएम का वेतन रोकने का आदेश दिया है। टीएसी बाबू की जाँच बैठा दी है। नगर पंचायत की जमीन पर अवैध तरीके से बना कर बेची गईं दुकानों को तोड़ने का आदेश दिया है। निकायों में सफाई रखने के निर्देश दिए हैं, साथ ही कोरोना माहमारी को लेकर भी कड़े दिशा-निर्देश जारी किये।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जिलाधिकारी कुमार प्रशांत के साथ नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों व खंड विकास अधिकारियों की बैठक में मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने बैठक में अनुपस्थित अलापुर के ईओ के वेतन काटने का निर्देश दिया। बिसौली के ईओ नवनीत कुमार को जमकर फटकार लगाते हुए जाँच करने के निर्देश दिए। शौचालय निर्माण में हेरा-फेरी करने के आरोपी डीपीएम विकास कुमार का मानदेय रोकने के निर्देश दिए है, साथ ही सफाई नायक अजय कुमार की कार्य में स्थिति खराब होने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। टीएसी बाबू द्वारा लंबे समय तक जांच आख्या दबाए रहे, जिसकी जांच करने के निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को इनके पटल को दिए। वजीरगंज में नगर पंचायत की भूमि पर अवैध तरीके से दुकानें बना कर मोटी रकम में बेच दी गई हैं। मंडलायुक्त ने दुकानों को शीघ्र तोड़ने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि आवारा घूम रहे गौवंशों को कैटल कैचर के माध्यम से पकड़ा जाए। सभी गौशालाओं में वर्मी कम्पोस्ड पिट बनाया जाए। बचे तालाबों का युद्ध स्तर पर निर्माण कराया जाए। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए, फाॅगिंग एवं छिड़काव निरंतर जारी रहे। जिन लाभार्थियों ने प्रथम किश्त प्राप्त कर शौचालय बनाना शुरू कर दिया है, उनको दूसरी किश्त जारी की जाए। कूड़ा इधर-उधर न फेंकें, चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए एवं चिन्हित स्थान पर ही कूड़े की डम्पिंग की जाए।

इससे पहले मंडलालायुक्त रणवीर प्रसाद ने डीएम कार्यालय में डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी संकल्प शर्मा के साथ स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों एवं अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें कोविड-19 की समीक्षा बैठक की। मंडलायुक्त ने एल- 1, एल- 2 में सीसीटीवी कैमरे सक्रीय रखने, निजी नर्सिंग होम्स में टीम बनाकर निरीक्षण करने, साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखने, राजकीय मेडीकल काॅलेज में बीएसएल लैब एवं 10 बेड के एल- 3 को पूर्ण के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निजी नर्सिंग होम में यदि कोरोना का कोई केस निकलता है तो, नर्सिंग होम को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया जाए, कोरोना की टेस्टिंग स्पीड बढ़ाई जाए, मरीजों को समय से नाश्ता, भोजन आदि व्यवस्थायें दी जायें। होम आइसोलेट व्यक्ति के बारे में हल्के का सिपाही पड़ोसी से आने-जाने की जानकारी लेता रहे।

उन्होंने कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया एवं कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, वह अपने निर्धारित समयानुसार नियमित रूप से ड्यूटी पर तैनात रहे। उन्होंने एकीकृत कोविड कमांड एण्ड कंट्रोल सेन्टर में तैनात चिकित्साधिकारियों से कंट्रोल रूम के संचालन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि प्रत्येक कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के घर वालों और बाहर वालों के संपर्कों को चिन्हित करते हुए उनकी सेम्पलिंग करवाई जाने समेत अन्य कार्यवाहियों में इस कमाण्ड एवं कंट्रोल सेन्टर की बड़ी भूमिका है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply