विदाई कार्यक्रम में कर्मचारी को डीएम और उनकी पत्नी ने दिए उपहार

बदायूं के जिलाधिकारी के आवास पर तैनात संग्रह अनुसेवक के पद पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी केन्द्रपाल सेवानिवृत्त हो गए। सेवानिवृत्त के समय जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी विजया सिंह सहित कार्यालय में कार्यरत अन्य कर्मचारियों ने केन्द्रपाल को फूल मालायें पहना कर एवं शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से विदाई दी।

बुधवार को जिलाधिकारी के आवास व कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारी केन्द्रपाल को विदाई दी गई। 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए केन्द्रपाल को 1 मई को विदाई दी गई। विदाई कार्यक्रम डीएम दिनेश कुमार सिंह पत्नी सहित उपस्थित रहे। डीएम और उनकी पत्नी ने उपहार स्वरूप ब्रीफकेस, छाता, टिफिन आदि उपहार भेंट किए और फूल मालायें पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर विदाई दी।

इसके अलावा उप-जिलाधिकारी सदर पारसनाथ मौर्य सहित डीएम के स्टेनो व सहित अन्य कर्मचारियों ने भी केंद्रपाल को फूल मालाओं से लादकर गर्मजोशी से विदाई दी। डीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारी ने पूरी ईमानदारी एवं लगन के साथ अपनी सेवायें दीं, उनकी सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply