जिले में सोलह नई कंपनियां लग रही हैं, सात ने शुरू किया काम

जिले में सोलह नई कंपनियां लग रही हैं, सात ने शुरू किया काम

बदायूं स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ से किये जा रहे परियोजनाओं के शिलान्यास का सजीव प्रसारण किया गया। अपरान्ह 12 बजे से 1.30 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों तथा उद्योग बंधुओं ने कार्यक्रम को देखा।

वीएल वर्मा ने कहा कि जनपद में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों की हर संभव मदद की जाएगी सहायता। उन्होने उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को माला पहनाकर एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा जितनी कंपनियां जनपद में स्थापित होंगी, उतना ही लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे जनपद की उन्नति होगी। जिले में उद्योग स्थापित करने वाली सभी कंपनियों की हर संभव सहायता की जाएगी।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की प्रशासनिक या सुरक्षा व्यवस्था की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उद्यमियों को किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो, तत्काल अवगत करायें, उसका निस्तारण समय से कराया जाएगा। जनपद में ज्यादा से ज्यादा कंपनियां आयें और अपना उद्योग स्थापित करें, जिससे बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मिलेगा। रोजगार मिलने से लोगों की गरीबी दूर होगी और उनके चेहरों पर नई मुस्कान आएगी।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, शेखूपुर क्षेत्र के विधायक धर्मेन्द्र शाक्य “पप्पू भैया” और बिल्सी क्षेत्र के विधायक के साथ तमाम व्यापारी और अफसर भी मौजूद रहे। बैठक में उपायुक्त उद्योग धर्मेंद्र भास्कर ने अवगत कराया कि जनपद में 16 कंपनियां उद्योग स्थापित कर रही हैं, जिसमें से सात कंपनियों ने कार्य प्रारम्भ कर दिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply