आह्वान: पॉलीथिन का प्रयोग न करें एवं पौधारोपण अवश्य करें

आह्वान: पॉलीथिन का प्रयोग न करें एवं पौधारोपण अवश्य करें

बदायूं जनपद के समस्त व्यक्ति मन में ठान लें कि बाजार से कोई भी वस्तु पॉलीथिन में नहीं लायेंगे। पॉलिथिन इस्तेमाल करने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं। बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े तथा कागज के थैले का इस्तेमाल करें। भंडारे तथा शादियों में प्लास्टिक के पत्तल एवं गिलासों का प्रयोग न करें। समस्त जनपदवासी वातावरण को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के लिए पौधारोपण अवश्य करें।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह सहित व्यापारी संगठन के पदाधिकारी एवं तमाम गणमान्य लोगों के साथ प्लास्टिक पॉलिथिन के प्रयोग पर प्रतिबंध एवं पौधारोपण के संबंध में गोष्टी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सभी लोग मन में यह संकल्प लें कि कोई भी वस्तु प्लास्टिक के थैले में नहीं लायेंगे। बाजार से वस्तुएं लाने के लिए कपड़े तथा कागज के थैले का ही प्रयोग करें। पॉलीथिन के प्रयोग से शहर में गंदे नाले चोक हो जाते हैं, जिससे जलभराव हो जाता है और लोग बीमार पड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि भंडारों में प्रयोग होने वाले प्लास्टिक के पत्तल कथा गिलास का प्रयोग न करें। भंडारा करने वालों को भारतीय जनता पार्टी निःशुल्क पेड़ के पत्ते से बने पत्तल तथा मिट्टी के बने पानी पीने वाले बर्तन उपलब्ध करायेगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग संकल्प के साथ घर मोहल्लों में जाकर एक दूसरे लोगों को जागरूक करें, न पॉलीथिन का प्रयोग करेंगे और ना ही करने देंगे। पॉलीथिन के प्रयोग से जगह-जगह जलभराव तथा वातावरण दूषित होता है, जिससे विभिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं। सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि अपने परिवार में कोई भी वस्तु पॉलिथीन के बैग में नहीं लायेंगे। डीएम ने इस महा अभियान को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक सभी लोगों की सहभागिता नहीं होगी तब तक, अभियान को सफल बनाना संभव नहीं है। अब सामूहिक विवाह में प्लास्टिक तथा पॉलिथीन का प्रयोग नहीं किया जाएगा। पॉलीथिन का प्रयोग बंद कर के गांव, मोहल्ले और शहर को साफ-सुथरा एवं सुंदर बनाना है।

उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए पौधारोपण जरूर करें। पेड़ लगाने से शुद्ध ऑक्सीजन प्राप्त होती है। मनुष्य के जीवन में पेड़ बहुत महत्वपूर्ण हैं, पेड़ के लिए जीवन संभव नहीं है। सभी लोग घर के अंदर तथा बाहर, जहां भी जगह हो पौधारोपण अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पौधा लगा देना ही पौधारोपण नहीं है, उसकी प्रतिदिन देख-रेख की जाए, तभी अभियान सफल बनेगा।

जिला उद्यान अधिकारी आरएन वर्मा ने बताया कि सरकार की योजना है कि फलदार बाग लगाने के लिए किसानों को पेड़, गढ्डा खोदने तथा मेंटेनेंस के लिए अनुदान दिया जाएगा। फलदार पौधों की चार पौधशालाएं हैं, जिसमें लगभग एक लाख 60 हजार पेड़ उपलब्ध हैं। वन प्रभाग निदेशक एवं सामाजिक वानिकी प्रभाग ईशा तिवारी ने बताया कि जनपद में 15 पौधशाला है, जिनमें लगभग नौ लाख पौधे उपलब्ध हैं। लोगों को पौधारोपण के लिए पेड़ आसानी से मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एक वर्षीय पौध की थैली की दर सात रुपए, पिण्डी 15 रुपए, दो वर्षीय पौध की थैली नौ रुपए एवं पिण्डी 23 रुपए, शोभाकार पौध, गुलमोहर, जैकरेन्डा, अमलताश, सिल्वर ओक, पेल्टोपोरम, बोगेनबिलिया आदि 23 रुपए, अति विशिष्ठ पौध अशोका पेण्डुला, सीता, अशोक, मौल श्री आदि 45 रुपए, क्लोनल विधि द्वारा उगाए गए शीशम नौ रुपए, यूकेलिप्टस, पाॅपुलर 24 रुपए, हाईटेक पौधशाला में उगाई जाने वाली पौध 10 रुपए, आठ से 12 फीट ऊँची पौध की दर 80 रुपए है।

इसके अलावा उद्यान अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आम कलमी 20051 की दर 39 रुपए प्रति पौधा, अमरूद कलमी 20099 की 29 रुपए, नीबू यूरेका 23757 की 20 रुपए, अनार कलमी 2326 की 17 रुपए, बीजू पौधों में नीबू कागजी 27951 , करौंधा 19457, कटहल 16260, बेल 2000, जामुन 17797 की दर 8 प्रति पौधा है। इसे नगद मूल्य/चेक के माध्यम से राजकीय पौधशाला बदरपुर, रौली, सकरी एवं गभियाई से प्राप्त कर सकते हैं। फलदार पेड़ों की जानकारी के जिला उद्यान अधिकारी के मोबाइल नंबर 9412451589 तथा छायादार पेड़ों लिए डीएफओ के मोबाइल नंबर 7839435122 पर जानकारी ले सकते है, इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष दीपमाला गोयल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र धींगड़ा, पूनम गुप्ता, रजनी मिश्रा सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply