गाँव के विकसित होने से ही विकसित होगा देश: महेश चंद्र गुप्ता

गाँव के विकसित होने से ही विकसित होगा देश: महेश चंद्र गुप्ता

बदायूं के कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में आयोजित की गई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि गाँव विकसित होंगे तभी, देश विकसित होगा। हमारी योजना, हमारा विकास की बैठक 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक प्रत्येक ग्राम सभा में आयोजित की जाएगी। गांव की खुली बैठक में सभी धर्माें एवं वर्गाें के लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार मिलेगा।

ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) के अन्तर्गत गांव के अंतिम छोर के हर वंचित व्यक्ति को शामिल किया जाए। जन-योजना के अंतर्गत 2 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक बैठकें आयोजित की जायेंगी। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि जब गांव विकसित होंगे तभी, देश का विकास होगा। उन्होंने कहा कि योगी जी और मोदी जी का सपना गाँव और गरीब को विकसित करना ही है।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने निर्देश दिए कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम सभाओं का आयोजन होना है, जिसमें सभी ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारी उपस्थित होंगे। गांव में खुली बैठक की कार्रवाई पोर्टल पर भी अपलोड की जाए। मुख्य विकास अधिकारी देव कृष्ण तिवारी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु एक सुविधादाता की तैनाती की जा रही है, जो योजना निर्माण में सहायक होंगे एवं शशिकान्त पाण्डेय जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सभी मीडिया संवादाताओं एवं ब्लॉक प्रमुखों का आभार प्रकट करते हुए कहा गया कि ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में समस्त ग्राम पंचायतों में वाल पेन्टिंग/फ्लैक्स बोर्ड की स्थापना करायें, जिससे ग्राम वासियों को ग्राम पंचायत द्वारा कराये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सके। कार्यशाला में सचिन देव जिला परियोजना प्रबन्धक जीपीडीपी ने योजना के बारे में जानकारी दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply