प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है, जिससे सीना चौड़ा हो जाता है: महेश

प्रधानमंत्री का डंका बज रहा है, जिससे सीना चौड़ा हो जाता है: महेश

बदायूं में प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर ‘‘स्वच्छता ही सेवा- 2018‘‘ अभियान का शुभारम्भ किया गया। अभियान 02 अक्टूबर, 2018 तक ग्रामीण क्षेत्रों में चलेगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत जनपद, विकास खंड एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, साथ ही स्वच्छता को जन-आन्दोलन बनाये जाने हेतु वृहद स्तर पर समारोह आयोजित किये जायेंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) का उद्देश्य है कि महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर उनके स्वच्छता के सपने को साकार कर जनपद को खुले में शौच से मुक्त किया जाये।

शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छ भारत ग्रामीण के अन्तर्गत जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों, समस्त ग्राम प्रधानों एवं स्वेच्छाग्रहियों के साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया। जनपद स्तरीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व में डंका बज रहा है, वे जहाँ भी जाते हैं, उन्हें तोपों की सलामी दी जाती है, जिसे देख कर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि समस्त जनपदवासी महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती तक जनपद को सभी के सहयोग से खुले में शौच मुक्त किया जाए। ‘क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया’ महात्मा गांधी का सपना था। एकजुट होकर उनके इस सपने को साकार करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि गंदगी की वजह से संक्रामक रोग जनपद के कई स्थानों में फैल गया, जिसमें कई लोगों की मृत्यु भी हो गई है, स्वच्छता में भागीदारी निभाते हुए अपने आस-पास गंदगी न फैलने दें। जिन लोगों को इन महत्वपूर्ण बातों का ज्ञान नहीं है, उनको विस्तारपूर्वक बताएं कि गंदगी होने से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलती हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम प्रधान स्वच्छता के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर अपने-अपने गांव को दो अक्टूबर तक खुले से शौच मुक्त करें। जनपद में बीमारियों ने दस्तक दे दी है, ऐसे में गंदगी से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। कार्य में लापरवाही करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान की सफलता हेतु वृहद स्तर पर, जागरूकता एवं सहभागिता से सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, सार्वजनिक स्थानों इत्यादि पर वृहद साफ-सफाई कराई जाएगी। अभियान के अंतर्गत जगह-जगह रैली, पथयात्रा, नुक्कड़-नाटक, स्वच्छता रथ इत्यादि गतिविधियों का आयोजन किए जाएंगे।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधानों ने भी अपने विचार व्यक्त किए तथा सदर विधायक एवं डीएम ने ब्लॉक आसफपुर क्षेत्र में स्थित गांव धनियावली के ग्राम प्रधान यादराम सिंह के द्वारा पूर्व प्रधान के घर के सामने सफाई करने से खुश होकर उसे माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी देवकृष्ण तिवारी, डीसी मनरेगा रामसागर यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकांत पाण्डेय, प्रधान संगठन के प्रदेश महामंत्री सोहनपाल साहू, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सहित समस्त ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply