स्वच्छता गौरव सप्ताह के समारोह में स्वच्छ शौचालय वाले हुए सम्मानित

स्वच्छता गौरव सप्ताह के समारोह में स्वच्छ शौचालय वाले हुए सम्मानित

बदायूं जिले में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता गौरव सप्ताह मनाया गया। सुंदर और स्वच्छ शौचालयों वालों को सम्मानित किया गया, इस मौके पर नेताओं और अफसरों ने ग्रामीणों से गाँव को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया एवं विभिन्न योजाओं की जानकारी भी दी।

रविवार को दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने हुसैनपुर पुख्ता में स्वच्छता गौरव पर्व मनाया और सभी गांव के लोगों के साथ दोपहर का भोजन भी किया। वीएल वर्मा ने कहा कि भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार गरीब लोगों का वीआईपी लोगों की तरह विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि बिना भेदभाव के सभी लोगों को स्वच्छ शौचालय, सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन एवं अन्य लाभकारी योजनाएं निशुल्क दी जा रही हैं। गांव के सबसे सुंदर एवं अच्छे शौचालय में प्रथम रिज़वान, द्वितीय सायिर, तृतीय ऋषि, चतुर्थ धीरज सिंह एवं पंचम स्थान गुलाब सिंह को मिला। उन्होंने शौचालय स्वामियों को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा कि सभी लोग अपने गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनायें, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने न जाए तथा कोई जाता भी दिखे तो, उसे टोका जरूर जाए। लोग अपनी आदत बदलें, कोई भी खुले में शौच नहीं जाये और शौचालयों का ही प्रयोग करें।

डीएम ने गांव के लोगों में खुले में शौच न करने के प्रति जागरुक किया और कहा कि खुले में शौच जाने से बीमारियां पनपती हैं। सभी लोग अपने अपने शौचालयों का ही प्रयोग करें, कोई भी व्यक्ति खुले में शौच करने न जाए और न ही किसी को जाने दे। उन्होंने कहा कि गांवों में इतने स्वच्छ एवं सुंदर शौचालय देखकर खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक सप्ताह गांव में स्प्रे एवं फागिंग हो।

तत्पश्चात गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का भी शुभारम्भ मंत्री द्वारा फीता काट कर किया गया। 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान पर संतोष कश्यप, द्वितीय नेंनसुख कश्यप एवं तृतीय स्थान पर सुरजीत रहे। 100 मीटर बालक दौड़ में मनोज प्रथम एवं संजू द्वितीय स्थान पर, बालिका दौड़ में रश्मिता प्रथम, कमलेश द्वितीय एवं रूबी तृतीय स्थान पर रही। मंत्री ने प्रतिभागियों को शॉल ओढ़ाकर तथा माला पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं को देख कर अपना बचपन याद आ जाता है। सभी बच्चे मेहनत से तैयारी करके ब्लॉक, जिला, मंडल, प्रदेश एवं देश स्तर पर खेल कर अपने गांव का नाम रोशन करें। जिलाधिकारी ने 50 से 60 वर्ष वाले लोगों की 100 मीटर की दौड़ कराई, प्रथम स्थान पर रामलखन, द्वितीय अहिबरन एवं तृतीय सौदान सिंह, लंबी कूद में प्रमोद प्रथम संतोष, दितीय नेंनसुख एवं अवधेश तृतीय स्थान पर रहे। महिलाओं की दौड़ में गुड्डो देवी प्रथम स्थान पर रही। डीएम ने सभी दौड़ प्रतिभागियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी चाहिए, इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी विनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

उधर गाँव परौली में बीडीओ बृजमोहन की अध्यक्षता में समारोह आयोजित किया गया। बीडियो ने ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान पत्र तहजीब बाबू ने सुंदर और स्वच्छ शौचालय धारकों को बधाई देते हुए सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना शौचालय साफ रखना चाहिए और उसका प्रयोग भी करना चाहिए, इस दौरान प्रधान सुगरा बेगम, एडीओ पंचायत अशोक मौर्य, सचिव दिनेश मौर्य, बीडीसी नबीजन, बीडीसी मुकेश माहेश्वरी, राजपाल शर्मा, लालाराम, जमुना शर्मा और राम सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply