कानून व्यवस्था फेल, ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चोर थाने से भाग गया

कानून व्यवस्था फेल, ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया चोर थाने से भाग गया

बदायूं जिले में पुलिस पूरी तरह बर्बाद नजर आ रही है। लापरवाही का आलम यह है कि जघन्य वारदातें निरंतर घटित हो रही हैं, उन पर रोकथाम लगती, उससे पहले थाने से अभियुक्त भाग गया। अभियुक्त के फरार होने से हड़कंप मचा हुआ है लेकिन, अभी तक लापरवाहों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

चौंकाने वाली वारदात सिविल लाइंस थाने की है। बताते हैं कि गाँव लखनपुर में नलकूप से चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ा था और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। सिविल लाइंस पुलिस ने अभियुक्त से पूछ-ताछ की तो, उसने अपना नाम करन पुत्र परीक्षित निवासी सदाठेर थाना कादरचौक का निवासी बताया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर करन को गिरफ्तार दर्शा दिया लेकिन, उसे हवालात में बंद नहीं किया।

बताते हैं कि इंस्पेक्टर ओपी गौतम कांवड़ यात्रा में व्यस्त थे, उनके पीछे थाने में बैठा अभियुक्त करन दोपहर बाद भाग गया। करन के भागने की सूचना अफसरों तक पहुंची तो, हड़कंप मच गया। पुलिस करन को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही है लेकिन, अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

बता दें कि जिले की पुलिस लापरवाही में नये कीर्तिमान बना रही है। जिले भर में जघन्य वारदातें घटित हो रही हैं। वारदातों के बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करने से बचती है और मुकदमा दर्ज कर ले तो, नामजद अभियुक्त तक नहीं पकड़ पाती। पुलिस दातागंज क्षेत्र में जमीन को लेकर हुई जंग में नामजद किये गये अभियुक्तों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। गुरुवार को मंडी समिति पर पिता-पुत्र को गोली मार दी गई एवं शुक्रवार को भी कई जगह गोली मारने से लोग घायल हुये हैं, जिससे जिले भर में भय का वातावरण नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply