इस्लामनगर और वजीरगंज में टीम ने परखी स्वच्छता की सच्चाई

इस्लामनगर और वजीरगंज में टीम ने परखी स्वच्छता की सच्चाई

बदायूं जिले में भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता मिशन की सच्चाई परखने के लिए टीम भ्रमण कर रही है। केंद्र सरकार की टीम ने सोमवार को कई नगर पंचायतों में सर्वे किया। जमीनी सच्चाई को परखने के बाद टीम सरकार को रिपोर्ट देगी, जिसके आधार पर सरकार भविष्य की योजनाओं को संचालित करेगी।

भारत सरकार की टीम आज नगर पंचायत इस्लामनगर और नगर पंचायत वजीरगंज पहुंची, यहाँ टीम ने सर्व प्रथम नगर पंचायत कार्यालयों की स्थिति को देखा, रिकॉर्ड और कार्यालय की सफाई देखने के बाद टीम ने स्थलीय निरीक्षण किया। लोगों से स्वच्छता के संबंध में गोपनीय जानकारी ली। नगर पंचायतों द्वारा कराये गये कार्यों को स्वयं देखा। इस्लामनगर में सीनियर एसेसर मयंक सिंह ने अभिलेख के लिए 1400, फील्ड निरीक्षण में 1400, जनता के फीड बैक में 1200, अंक दिए, इस दौरान चेयरमैन निशात मुशाहिद, फराज, बाबू खां और जितेन्द्र कुमार मौजूद रहे, इससे पहले ईओ ललतेश सक्सेना ने अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उधर नगर पंचायत वजीरगंज में ईओ शिवराम लाल और लेखाकार शहंशाह अब्बास ने टीम को सकारात्मक सहयोग दिया। टीम ने कूड़ा उठाने और डालने की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। नगर पंचायत वजीरगंज को टीम ने बेहतर स्थिति में पाया, जिस पर खुशी भी व्यक्त की। बता दें कि टीम की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर भी सरकार भविष्य में नगर निकायों को धन मुहैया करायेगी। लापरवाही के चलते पिछड़े नगर निकायों को धन देने में कटौती की जायेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply