भ्रष्ट और बेरोजगार को रोजगार देने का चुनाव नहीं है यह, कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी को चुनें

भ्रष्ट और बेरोजगार को रोजगार देने का चुनाव नहीं है यह, कर्तव्यनिष्ठ प्रत्याशी को चुनें

बदायूं जिले की नगर निकायों में दूसरे चरण के अंतर्गत 11 मई को मतदान होगा। मतदान होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। गुरुवार की सुबह सभी पहले मतदान करें, उसके बाद अन्य कार्य करें। किस दल और किस प्रत्याशी को वोट देना है?, यह तय करने का अधिकार आपका है, इस अधिकार का उपयोग बड़ी गंभीरता और बुद्धिमत्ता के साथ करें। मतदान करते समय जाति, धर्म और अन्य सभी निजी कारणों को किनारे रख दें, जो नगर के लिये बेहतर साबित हो, जो प्राथमिक कार्यों को भी गंभीरता से करने को तत्पर हो, ऐसे प्रत्याशी को चुनें।

मतदान करते समय यह ध्यान रखें कि किसी बेरोजगार प्रत्याशी या, बेरोजगार परिवार को रोजगार देने का चुनाव नहीं है यह। यह चुनाव नगर की सरकार चुनने का है। नगर की सरकार ऐसी होनी चाहिये, जो नगर को आदर्श नगर बनाने की दिशा में कार्य करे। चुनाव में कुछेक प्रत्याशी ऐसे भी होंगे, जो पहले भी चेयरमैन और सभासद रह चुके होंगे, उनका कार्यकाल अच्छा रहा हो तो, पुनः अवसर दें लेकिन, बेहद घटिया साबित हुये हों तो, जाति, धर्म और अन्य किसी निजी कारण से न चुनें। पांच वर्ष किसी ने सरकारी धन को लूटा हो और चुनाव के दिनों में क्षमा मांग ले, हाथ जोड़ ले, पैर पकड़ ले, किसी रिश्तेदार से दबाव बनवा दे, कुछ रूपये दे दे, शराब पिला दे, फिर भी ऐसे नकारा प्रत्याशी को पुनः अवसर न दें।

उधर प्रेक्षक प्रेम प्रकाश सिंह व जिलाधिकारी मनोज कुमार ने 11 मई 2023 को होने वाले नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के लिये बनाये गये मतदान दल रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पोलिंग पार्टियों में लगे कार्मिकों को लोकतंत्र के महापर्व में उनके योगदान के लिये बधाई व शुभकामनायें दीं। उन्होंने कहा कि मतदान को शुचितापूर्ण, निष्पक्ष ,पारदर्शी, स्वतंत्र व घटना रहित ढंग से कराना उनका दायित्व है, इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply