सीडीओ ने कब्जाया आवास, इंजीनियर के साथ रहते हैं एएमए

सीडीओ ने कब्जाया आवास, इंजीनियर के साथ रहते हैं एएमए

बदायूं जिले के मुख्य विकास अधिकारी शेषमणि पांडेय ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अशोक यादव का आवास कब्जा रखा है। पद में छोटे और राजनैतिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण अशोक यादव अधीनस्थ इंजीनियर के घर में रह रहे हैं। हालाँकि आपत्ति किसी को नहीं है लेकिन, प्रशासनिक अमले में यह प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सपा सरकार द्वारा तैनात किये गये मुख्य विकास अधिकारी अच्छे लाल यादव हटा दिए गये थे, उनकी जगह शेषमणि पांडेय तैनात किये गये। अच्छे लाल कृषि उत्पादन शाखा लखनऊ में तैनात किये गये, उन्हें वहां आवास नहीं दिया गया था, साथ ही उनकी पत्नी बड़े सरकार पर हाजिरी लगा रही थीं, जिसके चलते उन्होंने तत्काल आवास नहीं छोड़ा। शेषमणि पांडेय जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी के आवास में रहने लगे। अच्छे लाल की पत्नी-बेटी बाद में मकान खाली कर गये लेकिन, शेषमणि पांडेय आठ महीने बीत जाने के बावजूद अपने आवास में नहीं आ रहे हैं।

अपर मुख्य अधिकारी सीडीओ के अधीन होता है, साथ ही अपर मुख्य अधिकारी के पद पर अशोक यादव तैनात हैं, वे पद और राजनैतिक दृष्टि से कमजोर होने के कारण मौन हैं और अपने अधीनस्थ इंजीनियर के घर में रह रहे हैं। बताते हैं कि एएमए के आवास में रहने के कारण सीडीओ वाले आवास में काम शुरू करा कर छोड़ दिया गया है, ताकि कोई जवाब मांगे तो, कह दिया जाये कि आवास तैयार नहीं हैं, जबकि आवास में कोई काम कराने की आवश्यकता नहीं थी। नये अफसर के अनुसार रंग और सफाई कराई जा सकती थी। हालाँकि आवास को लेकर किसी को कोई आपत्ति नहीं है लेकिन, प्रशासनिक अमले के बीच प्रकरण चर्चा का विषय बना हुआ है और कर्मचारी कई तरह की बातें करते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply