केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सांसद, राज्यमंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष ने किये सेवा कार्य

केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर सांसद, राज्यमंत्री और पूर्व जिलाध्यक्ष ने किये सेवा कार्य

बदायूं में भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह अभियान जोर-शोर से संचालित कर रही है। सांसद, राज्यमंत्री और संगठन के तमाम नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गाँवों में जाकर आम जनता को उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही सेवा कार्य किये।

सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने उझानी विकास क्षेत्र के गाँव बरामालदेव एवं गाँव बरसुआ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को ग्रामीणों के सुना। तत्पश्चात सांसद द्वारा कोरोना बचाव किट वितरित किए गए, इस मौके पर सांसद ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के बारे में बताया और सरकार द्वारा नियमों का पालन करने हेतु अपील की, साथ ही कहा कि कोरोना की वैक्सीन अवश्य लगवायें, इस मौके पर बिल्सी क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि शिशुपाल शाक्य, सांसद के मीडिया प्रभारी निष्कर्ष प्रताप सिंह, गिरीश पाल सिसौदिया, ज्ञान चन्द शाक्य, राजवीर सिंह, मुकेश कुमार, विजेंद्र कुमार, शोभा देवी, गौरव गिरी गोस्वामी, कामेश चौहान, अवनीश कुमार सिंह, बंटी बाबू और राकेश सिंह उपस्थित रहे।

राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने गाँव लखनपुर में आयोजित किये गये कार्यक्रम में सहभागिता की, यहाँ सर्वप्रथम प्रधानमंत्री के मन की बात को सुना एवं लोगों को सुनवाया, इसके उपरांत जागरूक बन्धुओं से वार्ता की एव एवं सेनिटाजर व मास्क का वितरण किया, साथ ही गाँव में पौधारोपण भी किया।

राज्यमंत्री ने आह्वान किया कि सभी लोग सरकार द्वारा बनाये गये कोविड नियमों का पालन करते रहें। वैक्सीन अवश्य लगवायें, इसको लेकर किसी भ्रांति में न रहें, सब अपनी व अपने परिवार की चिंता करे और 1 जून से 18 से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगवायें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार कोविड- 19 से लड़ने के लिए प्रयास कर रहे हैं, इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने पूरे कोरोना काल में संगठन के माध्यम से सेवा के काम किये, भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने अपने-अपने स्तर से लोगों की सेवा की है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में भाजपा के कई मंत्री, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी अपनी जान गवां बैठे हैं। अभी कोरोना काल खत्म नहीं हुआ है, हमें जागरूक रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण हुए हैं, इन 7 वर्षों में देश के अंदर ऐसे अभूतपूर्व काम हुए, जो पिछले 70 साल में नहीं हुए, नरेंद्र मोदी ने गांव, गरीब, किसान और महिलाओं के कल्याण के लिए काम किया है, सब के कल्याण के लिए योजनायें चलाई हैं, जिसका लाभ निश्चित ही देश की जनता को मिला है, 7 साल पूर्व इस देश की स्थिति क्या थी, यह किसी से छुपा नहीं है लेकिन, जब से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं तब से पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है, भारत आत्मनिर्भर बना है, पहले हम दूसरों पर आधारित रहते थे लेकिन, अब स्वयं भारत आत्मनिर्भर बनकर दूसरे देशों को दिशा देने का काम कर रहा है, यह सब प्रधानमंत्री की दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण हुआ है, इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, विशाल पटेल, आर्येन्द्र पटेल, मुन्ना सिंह पटेल, नरेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक सिंह, अंकित पटेल और शिवराज सिंह यादव सहित निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम ब्यौर में मन की बात कार्यक्रम ग्रामीणों के साथ सुना और कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सेनिटाइजर वितरित किये एवं पौधारोपण किया, उन्होंने वैक्सीन लगवाने का भी सभी से आग्रह किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply