बधाई: संस्कृति और केयांश ने प्रदेश स्तर पर स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया बदायूं का नाम

बधाई: संस्कृति और केयांश ने प्रदेश स्तर पर स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया बदायूं का नाम

बदायूं के बच्चों ने सीबीएसई हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में जिले का नाम प्रदेश स्तर पर स्वर्णिम अक्षरों में लिख दिया। बुधवार को सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ तो, पता चला कि ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा संस्कृति गुप्ता ने मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है लेकिन, दोपहर बाद मेरिट लिस्ट जारी हुई तो, स्पष्ट हुआ कि संस्कृति ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, यह जान कर सब झूम उठे।

पढ़ें: गुलशिफा रहमान ने किया जिल टॉप, टॉप टेन में ब्लूमिंगडेल के छात्र-छात्राओं का रहा दब-दबा

जिले के 14 स्कूलों में कुल 1249 बच्चे हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत किये गये थे, जिसमें 445 लड़कियां और 804 लड़के शामिल थे, इस बार सीबीएसई की ओर से जिले में पांच केंद्र बनाये गए थे। निगरानी के लिए एक पर्यवेक्षक को भी भेजा गया था। इंटरमीडिएट की तरह ही हाई स्कूल के परीक्षा परिणामों में भी ब्लूमिंगडेल स्कूल का ही दब-दबा रहा है। ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा संस्कृति गुप्ता 99.4% अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही है, वहीं टिथॉनस इंटरनेशनल स्कूल के छात्र केयांश वैश्य ने 99.2% अंक प्राप्त कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मदर एंथीना स्कूल के छात्र शिवम गोला ने 98.4% अंक प्राप्त कर जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इसके अलावा ब्लूमिंगडेल स्कूल की छात्रा श्रेया सक्सेना ने 98.2%, एपीएस इंटरनेशनल के गर्वित गोयल ने 98%, ब्लूमिंगडेल स्कूल की शारा त्रिरखा ने 97.8%, मदर एंथीना के देव राठी ने 97.8%, बाबा इंटर नेशनल स्कूल की अनुष्का राज ने 97.2%, ब्लूमिंगडेल स्कूल के अमन सिंह ने 97%, बीआरबी के अनस रस्तोगी ने 96.8%, एचपी इंटर नेशनल की स्तुति गुप्ता ने 96.4% और ब्लूमिंगडेल स्कूल की सृष्टि ने 96.2% अंक प्राप्त कर टॉप टेन में जगह बनाई है।

परीक्षा परिणामों से गदगद ब्लूमिंगडेल स्कूल के निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके पास बेहतरीन शिक्षकों की टीम है, उनके शिक्षक बच्चों को शिक्षा के साथ उनका सर्वांगीण विकास करने पर विशेष ध्यान देते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ किताबें रट कर बच्चे टॉप नहीं कर पाते, उन्हें हर क्षेत्र की पर्याप्त जानकारी देने पर जोर दिया जाता है, खेलों पर भी हमारा पूरा ध्यान रहता है, शारीरिक और मानसिक रूप से बच्चे स्वस्थ रहते हैं, जिससे वे अपने साथ स्कूल का भी नाम चमका देते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply