विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने नाटकों के द्वारा किया जागरूक

विश्व एड्स दिवस पर छात्र-छात्राओं ने नाटकों के द्वारा किया जागरूक

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में ‘विश्व एड्स दिवस’ पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। एक लघु नाटिका के जरिए बच्चों ने एड्स फैलने के कारण एवं एड्स से बचाव के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। यह नाटिका जीव विज्ञान के प्रवक्ता शाहजेब आलम खान के दिश-निर्देशन में प्रस्तुत की गई।

इसके अतिरिक्त विद्यालय में आज से तीन दिवसीय अंतर्सदनीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, इस श्रृंखला में शनिवार को कक्षा 3 से 8 तक के छात्रों के लिए रोल प्ले, स्टोरी राइटिंग और कैलीग्राफी एवं कक्षा 9 से 11 तक के बालिका वर्ग के लिए डाॅज बाॅल एवं बालक वर्ग के लिए कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने बताया कि इस प्रकार की खेल स्पर्धाओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रूचि के अनुसार उनमें निहित खेल प्रतिभा को उकेर कर उसे तराशना होता है, इस मौके पर स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा एवं श्वेता मेंहदीरत्ता ने उपस्थित रहकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply