ब्लूमिंगडेल के छात्र-छात्राओं ने मंसूरी, दून और ऋषिकेश में की मस्ती

ब्लूमिंगडेल के छात्र-छात्राओं ने मंसूरी, दून और ऋषिकेश में की मस्ती

बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल के प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं में मनोरंजन के बीच दुनिया और प्रकृति के प्रति ज्ञान अर्जित करने के उद्देश्य से चार दिवसीय यात्रा पर मंसूरी, देहरादून एवं ऋषिकेश भेजा। छात्र-छात्राओं ने यात्रा के दौरान जमकर मस्ती की एवं प्रकृति के बीच रह कर अद्भुत ज्ञान भी प्राप्त किया।

छात्र-छात्राओं ने अनेक प्राकृतिक नजारों का आनंद लिया। यमुना रिवर क्राॅस, एडवेंचर कैम्पिंग, रिवर गंगा में 12 किमी की राफ्टिंग आदि का लुत्फ उठाया। बच्चों ने तम्बुओं का नगर बसाकर बर्न फायर का आनंद उठाया, वहीं सहस्त्र धारा एवं राॅबर्स केव की प्राकृतिक जलधारा में भी धमाल मचाया। बच्चों ने कैम्पटी फाॅल मंसूरी के माल रोड आदि का भी भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान राफ्टिंग, रिवर क्रांसिग आदि प्रशिक्षकों की देख-रेख एवं दिशा-निर्देशन में हुए।

कार्यक्रम के विषय में प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देना होता है, इससे अनेक प्रकार की भावनायें प्रगाढ़ होती हैं। भ्रमण एवं शिविर से बच्चों में परस्पर एकता, सद्भाव की भावना विकसित होती है। शैक्षिणक भ्रमण में मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, अनुपम प्रकाश वैश्य, अजय कुमार शर्मा, राहुल माहेश्वरी, नीरजा शर्मा एवं कृतिका सव्रबाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply