ब्लूमिंगडेल की छात्राओं को सेमिनार आयोजित कर किया गया जागरूक

ब्लूमिंगडेल की छात्राओं को सेमिनार आयोजित कर किया गया जागरूक

बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में आयोजित किये गये सेमिनार में बालिकाओं को जीवन के अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया गया। वक्ताओं द्वारा बताई गईं बातों को छात्राओं ने गंभीरता से सुना और जीवन में उतारने का संकल्प लिया।

विशेष सेमिनार में बालिकाओं को भविष्य के प्रति सचेत करने हेतु एवं सुरक्षित भविष्य के लिए अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी से अवगत कराया गया। उज़्मा कमर ने बालिकाओं को अनेक बातें बताईं, उम्र के इस पड़ाव पर स्वाभिमान चरम पर होता है एवं बौद्धिक क्षमता भी पूर्ण रूप से विकसित नहीं होती, वे समझ ही नहीं पातीं कि क्या सही है, क्या गलत?, ऐसी उलझनों से छुटकारा दिलाने का प्रयास किया, इसके अतिरिक्त छात्राओं के मन में उठ रहे अनेक सवालों के जवाब भी दिए एवं अनेक जिज्ञासाओं को भी शांत किया।

शिविर कक्षा- 9 से 12 तक की छात्राओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की समस्याओं का निदान एवं उन्हें उनके लक्ष्य की ओर अग्रसर करने के लिए प्रेरित करना है। स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता ने भी बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए अनेक महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि वो हमेशा उनके साथ हैं एवं उनकी हर समस्या को सुनकर उसका निवारण करने का प्रयास करेंगी, इस मौके पर अनीता धमीजा, श्वेता मेंहदीरत्ता एवं समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply