अर्थ डे पर नाटक के माध्यम से ब्लूमिंगडेल के बच्चों ने दिया सकारात्मक संदेश

अर्थ डे पर नाटक के माध्यम से ब्लूमिंगडेल के बच्चों ने दिया सकारात्मक संदेश

बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल के परिसर में शनिवार को “अर्थ डे” मनाया गया। “अर्थ डे” के अवसर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत बच्चों ने काव्य पाठ किया एवं लघुनाटिका के माध्यम से पृथ्वी को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया।

बच्चों ने मनमोहक अंदाज में पृथ्वी पर हो रहे दुष्प्रभावों के संबंध में बताया, साथ ही पृथ्वी को सुरक्षित रखने के उपायों से अवगत कराया। “अर्थ डे” के अवसर पर तमाम प्रतियोगितायें आयोजित की गईं, बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक भाग लिया। बच्चों ने प्राकृतिक वातावरण को सुरक्षित रखने के तरीके को विभिन्न प्रकार से प्रस्तुत किया, जिसे देखने वाले मंत्रमुग्ध हो उठे।

“अर्थ डे” के अवसर पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों को अपने आस-पास के वातावरण एवं प्रकृति की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, इसके अतिरिक्त बच्चों को यह जानना भी अति आवश्यक है कि इसकी असुरक्षा से क्या हानियां होती हैं। कार्यक्रम में स्कूल निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता और अनीता धमीजा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply