लुभावने वातावरण में ब्लूम्स के बच्चों ने की ज्ञानवर्धक मस्ती

लुभावने वातावरण में ब्लूम्स के बच्चों ने की ज्ञानवर्धक मस्ती

बदायूं में स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल की ”ब्लूम्स शाखा“ में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें नन्हे-मुन्नों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। विभिन्न कार्यक्रमों का हिस्सा बन कर बच्चों ने न सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि, अपने टीचर का मनमोह लिया।

ब्लूम्स में 30 और 31 जुलाई को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने रिमझिम फुहारों के बीच भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। गायन, नृत्य, समाचार-पाठन व पज़्ल्स जैसे क्रिया-कलापों में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कक्षा प्रथम व द्वितीय के छात्र-छात्राओं की कला एवं कौशल को देखकर सभी मंत्र-मुग्ध हो गये। ‘ऊँची है बिल्डिंग’, ‘लैम्बोगनी’, ‘गबरू’ जैसे मधुर गानों पर बच्चों ने विभिन्न मुद्राओं में नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।

31 जुलाई 2018 को नन्हे-मुन्नेे बच्चों के लिये ज्ञान एवं मनोरंजन से परिपूर्ण चल-चित्र का प्रदर्शन किया, जिसका बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। बताते चलें कि विद्यालय सभागार में ऐसे चल-चित्रों का प्रदर्शन किया जाता है, जो कि शिक्षा से परिपूर्ण होते हैं, इस मौके पर विद्यालय निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, अनीता धमीजा, मैनेजिंग हेड ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता व प्रधानाचार्य एनसी पाठक सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply