तीन वर्ष के सुकुंज ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, झूम उठे नाना विधायक महेश गुप्ता

तीन वर्ष के सुकुंज ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार, झूम उठे नाना विधायक महेश गुप्ता

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चंद्र गुप्ता की बेटी के तीन वर्षीय बेटे सुकुंज ने रिकॉर्ड बनाया है। सुकुंज ने अपनी आयु वर्ग के बच्चों को पछाड़ कर नेशनल अवार्ड जीता है, जिस पर परिजन गौरव की अनुभूति कर रहे हैं एवं मिष्ठान वितरण कर हर्ष व्यक्त कर रहे हैं।

प्रतिभा उम्र की सीमा के दायरे में नहीं रहती, यह बात तीन वर्ष के सुकुंज ने सिद्ध कर दी। विधायक महेश चंद्र गुप्ता की बेटी सुगंधि वार्ष्णेय और दामाद इंजीनियर कुशल वार्ष्णेय मुंबई स्थिति ठाणे में रहते हैं, इनके तीन वर्ष के बेटे सुकुंज ने 1.29 सेकेंड में एशिया की 50 राजधानियों के नाम बताकर रिकॉर्ड बनाया है। वर्ड रिकॉर्ड इंडिया 0-3 वर्ष के बच्चों की प्रतिभा को बाहर लाने का कार्य करता है। सुकुंज की प्रतिभा को देख कर हर कोई स्तब्ध नजर आ रहा है। नेशनल रिकॉर्ड बनाने पर सुकुंज को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सुकुंज में अप्रत्याशित प्रतिभा होने का श्रेय मां सुगंधि वार्ष्णेय और पिता कुशल वार्ष्णेय को ही जाता है।

सुकुंज के सम्मानित होने की खबर ननिहाल पहुंची तो, नाना-नानी, मामी-मामी सहित पूरा परिवार और परिचित झूम उठे। सुकुंज के नाना सदर विधायक महेश गुप्ता के आवास पर मिष्ठान वितरण किया गया, इस दौरान विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य, अमन गुप्ता, मधुसूधन गुप्ता, शरद भारद्वाज, मनोज चंदेल, विक्की गिरी और गौरव सक्सेना सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply