पूनम गुप्ता, सीकू भैया और विश्वजीत गुप्ता ने जरूरतमंदों के दिल जीते

पूनम गुप्ता, सीकू भैया और विश्वजीत गुप्ता ने जरूरतमंदों के दिल जीते

बदायूं जिले में जरूरतमंदों की सहायता करने का क्रम जारी है। भाजपा (ब्रज क्षेत्र) की उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी पूर्णिमा “पूनम गुप्ता” एवं जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” ने शेखूपुर पहुंच कर चीनी मिल के कर्मचारियों को राहत सामग्री भेंट की। राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के निर्देश पर उनके पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता और उनकी टीम राहत सामग्री लगातार बाँट रही है।

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा (ब्रज क्षेत्र) की उपाध्यक्ष राष्ट्रवादी पूर्णिमा के नाम से चर्चित पूनम गुप्ता और जिला महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” टीम के साथ साथ शेखूपुर स्थित चीनी मिल परिसर में पहुंचे, जहाँ लॉक डाउन के कारण परेशान कर्मचारियों को राशन सामग्री भेंट की।

विदित हो कि शेखूपुर चीनी मिल 3 अप्रैल 2020 से बंद है, यहाँ लगभग 50 कर्मचारी हैं, जो कि कोरोना के चलते हुए लॉक डाउन के कारण परिसर में फंस गये हैं, इस संबंध में पूनम गुप्ता और पंडित शारदाकांत “सीकू भैया” को सूचना मिली तो, वे राहत सामग्री लेकर तत्काल पहुंच गये। राशन सामग्री पाकर कर्मचारियों के चेहरे खिल गये, इस दौरान संजीव कुमार गुप्ता, सागर सक्सेना, अनुरोध गुप्ता, गोविंद और गोपाल का विशेष योगदान रहा। चीनी मिल के महाप्रबंधक राजीव कुमार रस्तोगी, लेखाधिकारी ओम प्रकाश व नरेंद्र दुआ ने आभार जताया।

इधर राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के द्वारा राशन सामग्री बंटवाई जा रही है, उनके पुत्र युवा नेता विश्वजीत गुप्ता के नेतृत्व में टीम घर-घर राशन सामग्री पहुंचवा रही है। भाजपा महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, अंकित मौर्य, आशीष शाक्य, श्याम बाबू, ऋषभ मौर्य, प्रदीप मौर्य और विनीत सहित तमाम कार्यकर्ता हरिबोल किट पहुंचवाने में मदद कर रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply