चुनाव प्रचार से गायब हैं भाजपा के चर्चित चेहरे, प्रांतीय नेतृत्व के संज्ञान में पहुंचे नाम

चुनाव प्रचार से गायब हैं भाजपा के चर्चित चेहरे, प्रांतीय नेतृत्व के संज्ञान में पहुंचे नाम

बदायूं जिले में भाजपा प्रत्याशियों की घोषणा होने से पहले तक कई प्रमुख चेहरे सक्रिय दिखाई दे रहे थे लेकिन, प्रत्याशियों की घोषणा होते ही दिख तक नहीं रहे हैं। भाजपा में तमाम ऐसे चेहरे हैं, जो मंचों पर सबसे आगे बैठने का प्रयास करते हैं, जो हर चुनाव में दावेदारी ठोंकते हैं लेकिन, इस समय भाजपा को उनकी आवश्यकता है तो, भूमिगत हो गये हैं।

विधान सभा चुनाव को लेकर पारा शीर्ष पर पहुंच चुका है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जैसे नेता रात-दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं, डोर-टू-डोर प्रचार कर रहे हैं। जिले की बात करें तो, केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा लगातार आम जनता से मिल रहे हैं, गांवों में जाकर समर्थन जुटा रहे हैं। सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने पिछले दिनों तूफानी दौरा किया। सांसद धर्मेन्द्र कश्यप जुटे हुए हैं। जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, महामंत्री पंडित शारदाकांत “सीकू भैया”, मीडिया प्रभारी आशीष शाक्य, क्षेत्रीय मंत्री भाजयुमो अंकित मौर्य और ठा. अनूप कुमार सिंह जैसे पदाधिकारी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, इनके अलावा ब्राह्मण क्रांति मोर्चा के अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ. शैलेश पाठक एवं महिलाओं में शुभ्रा गुप्ता जिले भर में जाकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में भ्रमण कर रहे हैं। हरिओम पाराशरी लगातार पार्टी में जुटे दिखाई दे रहे हैं, ऐसे नामों के अलावा भी तमाम चेहरे हैं, जिनकी पहचान भाजपा से है पर, कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं।

चुनाव में उक्त नामों के अलावा भाजपा प्रत्याशी, बूथ और मंडल स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, प्रत्याशियों के परिजन और उनकी निजी टीम ही जुटी दिखाई दे रही है, जिससे आम चर्चा होने लगी है कि मंचों पर बैठने वाले और हर चुनाव में टिकट मांगने वाले नेता किधर हैं? पूर्व एमएलसी जितेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम यादव, सहसवान क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख कृति यादव, इस्लामनगर क्षेत्र से ब्लॉक प्रमुख गजेन्द्र यादव, भाजयुमो के पूर्व राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं सहसवान क्षेत्र से टिकट के दावेदार राजेश यादव, सहसवान क्षेत्र से टिकट मांग रहे दीपक यादव, बिल्सी क्षेत्र से टिकट मांग रहे उमेश कुमार सिंह राठौर, बिल्सी क्षेत्र से टिकट मांग रहे शारदेंदु पाठक, पूर्व लोकसभा क्षेत्र प्रत्याशी वागीश पाठक, चेयरमैन पद के लिए टिकट की दावेदार रजनी मिश्रा, दातागंज क्षेत्र से टिकट मांग रहे ओमेन्द्र प्रताप सिंह, सदर क्षेत्र से टिकट मांग रहे पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल, पूर्व प्रत्याशी हरप्रसाद पटेल और उनके सुपुत्र तीर्थेन्द्र पटेल क्षेत्र में दिखाई नहीं रहे हैं।

इनके अलावा अन्य तमाम नेता हैं, जो जिले में जमकर मेहनत करते दिखाई दे रहे हैं एवं कई नेताओं को अन्य जिलों और विधान सभा क्षेत्रों में जुटाया गया है, वे वहां जाकर मेहनत कर रहे हैं लेकिन, उक्त लोग बिल्कुल भी सक्रिय दिखाई नहीं दे रहे हैं, जिससे आम जनता के बीच चर्चा होने लगी है कि कुछ लोग दूध निकालने के बाद गाय को सड़क पर छोड़ देते हैं, वैसे ही उक्त नेताओं ने भाजपा की मलाई चख कर उसके हाल पर छोड़ दिया है, जबकि उक्त नेताओं की भाजपा को इस समय सर्वाधिक आवश्यकता है। सूत्रों का कहना कि उक्त नेताओं की निष्क्रियता के संबंध में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह को अवगत करा दिया गया है, जिससे उक्त नेताओं के नंबर पार्टी में शून्य हो गये हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply