भाजपा नेता दरोगा से त्रस्त, गर्भवती को पीटा, पीड़ित पर ही दबाव बना रही पुलिस

भाजपा नेता दरोगा से त्रस्त, गर्भवती को पीटा, पीड़ित पर ही दबाव बना रही पुलिस

बदायूं जिले में पुलिस की मनमानी हर पल बढ़ रही है। भाजपा नेता को चौकी प्रभारी ने उल्टा जवाब दे दिया कि हटवा दीजिये, वह ऐसे ही कार्य करेगा, वहीं गंभीर रूप से घायल महिला का पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है। पुलिस की मनमानी से त्रस्त पीड़ित जिले भर में हाहाकार करते नजर आ रहे हैं।

इस्लामनगर थाना क्षेत्र के कस्बा रुदायन निवासी ठा. अनूप कुमार सिंह भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता हैं। बिल्सी विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी में टिकट के सशक्त दावेदार थे। ठा. अनूप कुमार सिंह का कहना है कि रुदायन पुलिस चौकी का प्रभारी क्षेत्र में जमकर अवैध वसूली कर रहा है एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सोच-समझ कर उत्पीड़न कर रहा है। उन्होंने न्याय पूर्ण कार्य प्रणाली अपनाने को कहा तो, उल्टा जवाब दिया कि वह ऐसे ही कार्य करेगा, उसे यहाँ से हटवा दीजिये। ठा. अनूप कुमार सिंह ने पत्र लिख कर एसएसपी से चौकी प्रभारी को हटाने की मांग की है।

उधर कस्बा उसहैत निवासी देवेश की गर्भवती पत्नी रश्मि को मोहल्ले के ही लोगों ने पानी निकासी के विवाद में बेरहमी से पीटा। घायल रश्मि की हालत बिगड़ने पर पति पहले थाने पहुंचा तो, पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। पीड़िता का जिला अस्पताल में उपचार हुआ, जिसके बाद पीड़ित थाने तहरीर लेकर पहुंचा तो, मुकदमा दर्ज करने से मना कर दिया।

इसी तरह इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गाँव सैफुल्लागंज में किशोरी लाल सैनी को खेत पर सोते समय भाजपा को वोट देने के कारण दबंगों ने मारा। पहले फायरिंग की, उसके बाद लाठियों से धुन दिया। पीड़ित का हाथ टूट गया एवं सिर फट गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन, पुलिस अब फैसले का दबाव बना रही है, ऐसे ही अन्य तमाम पीड़ित हाहाकार करते नजर आ रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply