सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभागीय मिलीभगत से पुनः ध्वस्त

सार्वजनिक वितरण प्रणाली विभागीय मिलीभगत से पुनः ध्वस्त

बदायूं जिले में राशन और तेल की कालाबाजारी बंद होने के दावे किये जाते रहे हैं लेकिन, अब दावे खोखले साबित होने लगे हैं। ग्रामीण राशन डीलरों को रंगेहाथ पकड़ने लगे हैं पर, विभागीय अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे सिद्ध हो रहा है कि विभागीय मिलीभगत से ही कालाबाजारी की जा रही है।

ताजा प्रकरण बिसौली तहसील क्षेत्र का है। ग्राम पंचायत परौली की महिला कोटेदार का पति ट्रैक्टर से मिटटी का तेल बिल्सी बेचने जा रहा था तभी, ग्रामीणों ने बिल्सी रोड पर दबोच लिया। ग्रामीण ने मिटटी का तेल देख कर यूपी- 100 को कॉल कर दी। पुलिस ने मौके पर आकर तेल कब्जे में ले लिया और एक व्यक्ति के सुपुर्द कर दिया, इसके बाद ग्रामीणों द्वारा विभागीय अफसरों को सूचित किया गया, अफसर मौके पर आने की बात कहते रहे पर, अफसर आये नहीं।

ग्रामीणों को विभागीय अफसरों के न आने का आभास हो गया तो, ग्रामीणों ने जिला स्तरीय विभागीय अफसरों के साथ प्रशासनिक अफसरों को भी जानकारी दी, इसके बावजूद कार्रवाई करने कोई नहीं पहुंचा, इससे ग्रामीण आक्रोशित हैं, वहीं यह बात अब फैल गई है कि कालाबाजारी विभागीय अफसरों की मिलीभगत से जारी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply