स्वच्छता सर्वे में द्वितीय स्थान मिलने पर पालिकाध्यक्ष सम्मानित

स्वच्छता सर्वे में द्वितीय स्थान मिलने पर पालिकाध्यक्ष सम्मानित

बदायूं जिले की बिसौली नगर पालिका परिषद को स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। गौरवपूर्ण स्थान प्राप्त करने पर नगर के सभासदों ने हर्ष व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया एवं पालिकाध्यक्ष को सम्मानित किया।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत बिसौली में विकास कार्यों की गति बढ़ाने, पथ प्रकाश व्यवस्था और बेहतर करने, पेयजल व्यवस्था में और सुधार करने एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से तैयार प्रस्ताव के आधार पर शासन से धन मुहैया कराने की मांग की गई। स्वच्छता सर्वेक्षण में बिसौली नगर पालिका परिषद को जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, इस पर सभासदों ने हर्ष व्यक्त किया, साथ ही पालिकाध्यक्ष अबरार अहमद को फूल-मालाओं से लाद दिया।

बैठक में ईओ नवनीत कुमार, जेई शिवपाल सिंह, सभासद गीता देवी, मोरपाल, राजपाल, सरोज, सुमित चंद्र शर्मा, तीरथ पाल, दीपक पाठक, अमरपाल, अंजू कुमारी, जयप्रकाश शर्मा, शौकत बेगम, आशुतोष पाठक, शिवशंकर रस्तोगी, शफीक अहमद, शशि, सरताज अहमद, विनीत कुमार, रामबहादुर, शबनम, लालू खां, पुष्पा देवी, अभीक्ष पाठक एवं मोहित कुमार उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply