खबर से बौखलाये दबंगों ने पत्रकार को गरियाया, उल्टा मुकदमा भी दर्ज कराया

खबर से बौखलाये दबंगों ने पत्रकार को गरियाया, उल्टा मुकदमा भी दर्ज कराया

बदायूं जिले की बिसौली कोतवाली पुलिस पत्रकारों पर पल भर में मुकदमा दर्ज कर लेती है। पत्रकार को दबंग खुलेआम गालियाँ देते हैं, रास्ता रोक लेते हैं, धमकाते हैं, फिर भी पीड़ित पत्रकार की पुलिस बात तक नहीं सुनती। पीड़ित पत्रकार ने एसएसपी ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

प्रकरण बिसौली का है। पत्रकार शिव भारद्वाज ने 6 अगस्त को सोशल साइट्स पर एक खबर प्रकाशित की थी, जिस पर दबंग भड़क गये। दबंगों ने शिव भारद्वाज का भटपुरा से लौटते समय रास्ता रोक लिया, उसके सीने पर तमंचा रख दिया और जमकर धमकाया। आरोप है कि विज्ञापन का पेमेंट लेकर लौट रहे शिव भारद्वाज से 12 हजार रूपये भी छीन लिए।

दबंगों का गुस्सा इतने पर ही शांत नहीं हुआ। दबंग शिव भारद्वाज के घर पर चढ़ गये और दिनदहाड़े खुलेआम खबर को लेकर शिव भारद्वाज को जमकर गरियाया। मोहल्ले के लोगों के सामने जमकर अपमानित किया। चौंकाने वाली बात यह है कि शिव भारद्वाज के पहुंचने से पहले बिसौली कोतवाली में दबंगों ने शिव भारद्वाज के विरुद्ध मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया। शिव भारद्वाज के घर पर आकर गरियाने का वीडियो है, फिर भी बिसौली कोतवाली पुलिस ने दबंगों पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।

पत्रकारों का मनोबल तोड़ने की बिसौली कोतवाली पुलिस की मानसिकता बन गई है, जबकि सरकार और न्यायालय समय-समय पर पत्रकारों का संरक्षण करने के निर्देश देते रहते हैं। बिसौली कोतवाली पुलिस की कार्यप्रणाली से पत्रकार मायूस दिखाई दे रहे हैं। पीड़ित पत्रकार शिव भरद्वाज ने एसएसपी ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply