बीआईएमटी में हो रही है अवैध वसूली, दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

बीआईएमटी में हो रही है अवैध वसूली, दर्ज नहीं हुआ मुकदमा

बदायूं में भ्रष्टाचार, मनमानी और दबंगई चरम पर है। तमंचे से लूटने की घटनाओं में गिरावट आ रही है, इस तरह लूटने में जान दांव पर लगी रहती है, जिससे शातिर लोग अब लूटने का तरीका बदल रहे हैं। अब संस्थानों के द्वारा खुलेआम और दबंगई के साथ लूटा जा रहा है, जिससे आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

ताजा प्रकरण बदायूं इंस्टीट्यूट मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी का है, यहाँ उपस्थिति कम दर्शा कर छात्र-छात्राओं से मोटी रकम वसूली जा रही है। जो छात्र-छात्रायें नियमित जाते हैं, उनकी भी उपस्थिति रजिस्टर में कम दर्शाई गई है। मैनेजमेंट ने उपस्थिति पूरी दर्शाने के बदले मोटी रकम देने की शर्त रख दी। आम परिवारों के छात्र-छात्राओं की धड़कन बढ़ गई, वे सब घबरा गये, क्योंकि मैनेजमेंट ने स्पष्ट कह दिया कि अवैध रकम दिए बिना प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा।

जागरूक और उत्तेजित छात्र डीएम के पास पहुंच गये तो, डीएम दिनेश कुमार सिंह ने एडीएम (प्रशासन) और डीआईओएस को तत्काल मौके पर जाँच करने भेज दिया। एडीएम और डीआईओएस के सामने बच्चों ने सब कुछ बता दिया एवं मैनेजमेंट के लोगों ने भी अवैध वसूली करने की बात स्वीकार कर ली लेकिन, राजनैतिक पहुंच के चलते अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले अवैध वसूली के द्वारा गमले खरीदे गये थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: बीआईएमटी कॉलेज की छात्रा ने खाया विषाक्त पदार्थ, मौत के बाद अंत्येष्टि

Leave a Reply