बाइक भिड़ने से युवा की मौत, अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

बाइक भिड़ने से युवा की मौत, अवैध खनन की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

बदायूं जिले में सोमवार का दिन हादसों के नाम ही रहा। सुबह कोहरे के चलते बरेली हाईवे पर बिनावर थाना क्षेत्र में कई वाहन भिड़ गये, जिससे कई लोग घायल हो गये। दिन भर अलग-अलग स्थानों पर हादसे होते रहे, जिनमें कई सारे लोग चुटैल हुए हैं, लेकिन देर रात हृदय विदारक और प्रशासन की पोल खोलने वाला हादसा हुआ। बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में मेनका गाँधी के पूर्व प्रतिनिधि का बेटा काल के गाल में समा गया, वहीं अवैध खनन करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से कई लोग घायल हो गये।

कस्बा अलापुर निवासी गोलू (20) पुत्र हितेश गुप्ता शहवाज और अनवर के साथ बाइक से बदायूं आ रहा था एवं गाँव संजरपुर निवासी राजीव और गाँव गुधनी निवासी धर्मपाल इधर से जा रहे थे, तभी अलापुर में नेहरू आदर्श इंटर कॉलेज के पास भिड़ गये, जिससे गोलू की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य सभी घायल हैं, जिन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया है। मृतक गोलू के पिता मेनका गाँधी के पूर्व प्रतिनिधि हैं। मृतक किराना की दुकान संभालता था।

उधर पुलिस-प्रशासन निरंतर यह दावा करता रहता है कि अवैध खनन नहीं हो रहा है। पुलिस-प्रशासन के दावे की कुछ देर पहले स्वतः पोल खुल गई। उसहैत थाना क्षेत्र में गंगा की छाती को लगातार चीरा जा रहा है। कस्बा म्याऊँ में किसान ग्रामीण बैंक के सामने से गुजरते समय ओवर लोड ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसके नीचे तीन लोग दब गये। ट्रॉली के नीचे दबे लोगों की हालत गंभीर है, सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply