बदायूं जिले में भाजपा के चार प्रत्याशी रह सकते हैं बरकरार, दो प्रत्याशी बदलने की संभावना

बदायूं जिले में भाजपा के चार प्रत्याशी रह सकते हैं बरकरार, दो प्रत्याशी बदलने की संभावना

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के पांच विधायक हैं। चुनाव की गतिविधियाँ शुरू होते ही यह चर्चा आम तौर पर होने लगी है कि किस-किस के टिकट कटेंगे? इस सवाल के साथ तमाम तरह की अफवाहें फैल रही हैं। हालाँकि अभी प्रत्याशियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं पर, उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि जिले में चार विधान सभा क्षेत्र ऐसे हैं, जहाँ भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी नहीं बदलेगी।

सर्व प्रथम सदर विधान सभा क्षेत्र की बात करें तो, यहाँ से महेश चंद्र गुप्ता विधायक हैं और प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं, वे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में बेहद मजबूत माने जाते हैं, उनकी आम जनता के साथ संगठन में भी बेहद मजबूत पकड़ मानी जाती है, ऐसे में उनके टिकट कटने की कल्पना भी नहीं की जा सकती। शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू भैया” विधायक हैं, वे भी जमीनी स्तर पर बेहद मजबूत माने जाते हैं। भाजपा के पास धर्मेन्द्र कुमार शाक्य “पप्पू भैया” का भी विकल्प नहीं है, ऐसे में उनके ही प्रत्याशी रहने की संभावना है।

दातागंज विधान सभा क्षेत्र से राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” विधायक हैं, उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्य कराने का रिकॉर्ड बना दिया है, वे क्षेत्र में रात-दिन जनता के बीच रहते हैं, साथ ही वे प्रदेश स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन में जाने-पहचाने जाते हैं, ऐसे में उनकी जगह किसी और का टिकट होना असंभव ही माना जा रहा है। बिसौली विधान सभा क्षेत्र से युवा कुशाग्र सागर विधायक हैं, इनके पिता योगेन्द्र सागर यौन उत्पीड़न और अपहरण कांड में दोषी पाये गये हैं और सजा काट रहे हैं, जिससे निजी तौर पर छवि को आघात तो पहुंचा है पर, सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अंदर कुशाग्र सागर को लेकर कोई मतभेद नहीं है, साथ ही कुशाग्र सागर जमीनी तौर पर मजबूत माने जाते हैं, उनका भी यथोचित विकल्प नहीं बन पा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि सहसवान और बिल्सी विधान सभा क्षेत्र को लेकर मंथन किये जा रहे हैं, यहाँ नये प्रत्याशी उतारने को लेकर विचार किया जा रहा है लेकिन, अभी तक स्थिति धुंधली है, इन दोनों ही क्षेत्रों में दावेदारों की लंबी लाइन है पर, भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी तक किसी को हरी झंडी नहीं दी गई है, इन क्षेत्रों में प्रत्याशियों के संबंध में सूची आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

पूर्व विधायक राम सेवक सिंह पटेल ने ज्वाइन की भाजपा

बदायूं जिले में परसीमन से पहले बिनावर विधान सभा क्षेत्र भी था, यहाँ से राम सेवक सिंह पटेल पांच बार विधायक रहे हैं, वे भारतीय जनता पार्टी के अलावा उमा भारती की भारतीय जन शक्ति पार्टी में भी रहे हैं, जिसे छोड़ कर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली थी और इसके बाद शिव सेना में चले गये, वे अब पुनः भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं, उनके आने से माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी को सदर विधान सभा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply