प्रधानमंत्री को सुनने शाहजहाँपुर दो लाख से अधिक किसान जायेंगे

प्रधानमंत्री को सुनने शाहजहाँपुर दो लाख से अधिक किसान जायेंगे

बदायूं में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के प्रांतीय उपाध्यक्ष व दर्जा राज्यमंत्री वीएल वर्मा ने कहा कि 21 जुलाई को शाहजहाँपुर में आयोजित की जा रही किसान कल्याण रैली में दो लाख किसानों के पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था पर, जिस तरह का उत्साह दिख रहा है, उससे लग रहा है कि रैली में किसान लक्ष्य से अधिक पहुंचेंगे। रैली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

वीएल वर्मा ने कहा कि किसानों को लागात का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने से भारत सरकार पर 70 हजार करोड़ का अतिरिक्त बोझ बढ़ा है लेकिन, इससे किसान के चेहरे पर मुस्कान आयेगी। किसान पलायन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि किसान खुशहाल होंगे तो, देश खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि शाहजहाँपुर में 21 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करेंगे, इसमें 8 जिलों से किसान पहुंचेंगे।

उन्होंने दावा किया कि रैली में दो लाख किसान पहुंचने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन, कार्यकर्ताओं और किसानों का उत्साह देख कर लग रहा है कि किसान लक्ष्य से अधिक संख्या में पहुंचेंगे, इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य भी मौजूद रहे, उन्होंने दावा किया कि बदायूं जिले से किसान रिकॉर्ड संख्या में जायेंगे। बता दें कि वीएल वर्मा किसान कल्याण रैली के प्रभारी हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply