पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहराने को बनाई जोरदार रणनीति, कार्यकर्ता उत्साहित

पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहराने को बनाई जोरदार रणनीति, कार्यकर्ता उत्साहित

बदायूं स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर आगामी पंचायत चुनाव की रणनीति लेकर बैठक आयोजित की गई बैठक में ब्रज क्षेत्र के संयोजक (पंचायत चुनाव) हेमंत सिंह राजपूत, संयोजक हरीश कुमार शाक्य और सह-संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने वार्ड संयोजकों के साथ गहन मंथन किया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने की

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय संयोजक हेमंत राजपूत ने कहा कि पंचायत चुनाव हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है, पार्टी का फोकस पंचायत चुनाव पर है, विकास की दृष्टि से भी पंचायत चुनाव की बहुत बड़ी भूमिका होती है, चाहे वह गांव का विकास हो, जिला पंचायत क्षेत्र का विकास हो, ब्लॉक स्तर का विकास हो, यह सब पंचायत चुनाव पर ही निर्भर करता है, आज सरकार ने पंचायत व्यवस्था को बहुत मजबूत बनाया है और यही कारण है कि ग्राम पंचायत, जिला पंचायत और ब्लॉक स्तर पर विकास के लिए बड़ा फंड दिया जाता है

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ेगी, जिला पंचायत वार्डों पर व ब्लॉकों पर भारतीय जनता पार्टी का कैसे कब्जा हो, इसकी रणनीति में हमें अभी से लगना है, वर्तमान में वोट बढ़ाने का काम चल रहा है, हमारे सभी कार्यकर्ता सरकार द्वारा नियुक्त किए गए बीएलओ के साथ मिलकर वोट बढ़ाने का काम करें, क्योंकि हम जो भी राजनीति करते हैं, वह सब वोट पर ही आधारित होगी, यदि हमारे वोट ही नहीं होंगे तो, कोई चुनाव नहीं जीत सकते, इसलिए हम सभी लोग बूथों पर जाकर बूथ अध्यक्ष से वार्ता कर अधिक से अधिक वोट बढ़वाने का काम करें, इसके अलावा सभी को संगठन ढांचा दुरुस्त कर चुनाव की तैयारी में लगना है

भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारती ने बताया कि जनपद में 51 जिला पंचायत वार्ड व 15 ब्लॉक हैं, सभी ब्लॉक केंद्रों पर व जिला पंचायत वार्ड पर संयोजक बनाकर एक-एक कार्यकर्ता को जिम्मेदारी सौंपी गई है, इन सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर जाकर के बूथ अध्यक्ष के साथ मिलकर और कमेटी के साथ बैठकर वोट बढ़ाने का काम करें, क्योंकि आगामी 12 नवंबर तक वोट बढ़ाने का काम चल रहा है और इसमें हम सभी लोग पूरी मेहनत से चुनाव में लगें

निवर्तमान जिलाध्यक्ष व पंचायत चुनाव संयोजक हरीश शाक्य ने कहा पार्टी की मंशा है कि पूरे जनपद में जिला पंचायत चुनाव में भाजपा का परचम फहरे, इसके लिए हमें जी तोड़ मेहनत करने की आवश्यकता है, हमने बूथ स्तर तक संगठन के ढांचे को मजबूत किया है और मुझे विश्वास है कि हम अपने कार्यकर्ताओं के बल पर पंचायत चुनाव जीतेंगे और बदायूं में भाजपा का परचम फहराएंगे, आप सभी लोग जिसको जो जिम्मेदारी मिली है, अभी से रणनीति बनाकर काम में लगें, निश्चित ही हमारी विजय होगी

संचालन जिला महामंत्री व सह-संयोजक पंचायत चुनाव सुधीर श्रीवास्तव ने किया बैठक में राहुल सिंह, वीरपाल पाल, महेश चंद्र शर्मा, भरत शर्मा, केपी सिंह, मनोज सिंह, राकेश दीक्षित, राजेश शर्मा, रितेश सिंह, डालचंद मिश्रा, दुष्यंत शर्मा, विनोद पाल सिंह, गुड्डू शाक्य, प्रदीप चौहान, योगेश मौर्य, धारा सिंह शाक्य, क्षेत्रपाल शाक्य, महावीर सिंह, अवनीश शाक्य, रामवीर शर्मा, नेपाल यादव, अनुराग दीक्षित, कालीचरण दिवाकर, नरेश पाल, यदुनाथ सिंह, वीरपाल सिंह, महेश पाल सिंह और जबर सिंह कश्यप सहित तमाम लोग उपस्थित रहे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply