केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के जिले में सुपर-डुपर हिट रहा गृहमंत्री अमित शाह का शो

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के जिले में सुपर-डुपर हिट रहा गृहमंत्री अमित शाह का शो

बदायूं जिले में भाजपा प्रत्याशियों का टैंपो हाई करने के उद्देश्य से गृहमंत्री अमित शाह आये, उन्होंने भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। सहयोगी मंत्री बीएल वर्मा का जिला है, इसलिए उन्होंने हर जगह बीएल वर्मा को न सिर्फ साथ रखा बल्कि, उन्हें वरीयता देते हुए हेलीकॉप्टर में इस्लामनगर से बदायूं साथ लाये और फिर उनके साथ डोर-टू-डोर प्रचार किया।

गृहमंत्री अमित शाह निर्धारित समय के अनुसार कुछ मिनट देरी से सहसवान विधान सभा क्षेत्र के कस्बा इस्लामनगर पहुंचे, यहाँ उन्होंने भाजपा की प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की, उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जोरदार हमला बोला। अमित शाह ने कहा कि सपा सरकार के साथ गुंडे और माफिया भी जीतते हैं लेकिन, भाजपा सरकार में गुंडे और माफिया जेल में डाले जाते हैं, साथ ही भाजपा सरकार में विकास कराया जाता है, उन्होंने कानून का राज स्थापित करने और विकास के मुद्दे पर भाजपा को वोट देने का आह्वान करते हुए कहा कि यह चुनाव उत्तर प्रदेश का भाग्य तय करेगा।

इस्लामनगर में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे अपने सहयोगी केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ हेलिकॉप्टर द्वारा भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता के पक्ष में जनसभा संबोधित करने बदायूं पहुंचे पर, मौसम की खराबी के चलते वे गांधी ग्राउंड में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित नहीं कर पाये। उन्हें भाजपा कार्यालय में जाकर बैठक भी करना थी पर, वे भाजपा कार्यालय भी नहीं जा सके, वे बीएल वर्मा के साथ जवाहरपुरी मोहल्ले में पहुंचे, जहाँ उन्होंने मतदाताओं को भाजपा के पत्रक भेंट किये।

बता दें कि बीएल वर्मा बदायूं जिले के मूल निवासी हैं, वे गृहमंत्री अमित शाह के सहयोगी मंत्री हैं और सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास का कार्यभार संभालते हैं। बीएल वर्मा के जिले में गृहमंत्री अमित शाह का शो सुपर-डुपर हिट रहा, जिससे उनके समर्थक और भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दे रहे हैं। अंत में गृहमंत्री अमित शाह ने बीएल वर्मा के साथ जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता से गोपनीय वार्ता की और जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी ली। कार्यक्रम में सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य भी साथ रहीं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply