अंकित मौर्य और प्रभाशंकर को भाजपा में मिला जिला मंत्री का दायित्व

अंकित मौर्य और प्रभाशंकर को भाजपा में मिला जिला मंत्री का दायित्व

बदायूं जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने अपनी टीम और मजबूत कर ली है। लोकप्रिय और जुझारू युवा अंकित मौर्य को जिला मंत्री का दायित्व सौंपा है। प्रभाशंकर वर्मा को भी जिला मंत्री बनाया गया है। हरीश शाक्य स्वयं भी युवा हैं, ऐसे में और युवाओं के जुड़ने से टीम अजेय हो गई है।

अंकित मौर्य भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे हैं। वोटर अभियान में ब्रज क्षेत्र की टीम का उन्हें सह-संयोजक बनाया गया था। उन्हें जो भी दायित्व सौंपा जाता है, उसे पूरा करने के लिए अंकित मौर्य जमीनी स्तर पर बेहद मजबूती से रणनीति बना कर कार्य करते हैं, जिससे जिले से लेकर क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी भी अंकित मौर्य को पसंद करते हैं। मेहनती होने के चलते अंकित मौर्य को ब्रज क्षेत्र युवा मोर्चा की टीम में महत्वपूर्ण दायित्व मिल रहा था लेकिन, जिस तरह जिले में उन्होंने मेहनत की है, उसे ध्यान में रखते हुए उन्हें जिले की टीम में जिला मंत्री का दायित्व दिलाया गया है।

संगठन मंत्री भवानी सिंह मेहनती और जुझारू युवाओं को आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करते हैं। अंकित मौर्य अपने कार्य और संगठन के प्रति लगाव से भवानी सिंह को प्रसन्न करने में सफल साबित हुए हैं, जिसके फलस्वरूप उन्हें महत्वपूर्ण दायित्व दिया गया है, साथ ही जिले में मौर्य मतदाताओं की निर्णायक संख्या है। मौर्यों को भाजपा अपना वोटर बनाने में सफल साबित हुई है, वह अगले चुनाव में भी भाजपा से ही जुड़े रहें, इस चुनावी रणनीति के चलते भी अंकित मौर्य को महत्व दिया गया है, वहीं प्रभाशंकर वर्मा भी उभरते हुए युवाओं के बीच जगह बनाने में सफल हो रहे हैं, जिससे उन्हें भी जिला मंत्री बनाया गया है, उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply