भाजपा जिलाध्यक्ष की कार गढ्डे में फंसी तो परेशान लोग बोले बहुत अच्छे

भाजपा जिलाध्यक्ष की कार गढ्डे में फंसी तो परेशान लोग बोले बहुत अच्छे

बदायूं शहर के हालात भयावह हैं। पेयजल, गंदगी और गढ्डों सहित अन्य तमाम असुविधाओं के चलते शहर के लोग बेहद परेशान नजर आ रहे हैं। भाजपा के कार्यक्रम से लौटते समय भाजपा पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष की गाड़ी गढ्डे में फंस गई तो, लोग खुशी मनाते नजर आये।

पढ़ें: निजी लाभ को दी जा रही वरीयता, लोग प्राथमिक सुविधाओं को तरसे

सोमवार को कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रत्याशी संघमित्रा मौर्य आये थे, उनके स्वागत समारोह में शामिल होने के लिए जिले भर से पदाधिकारी और कार्यकर्ता बुलाये गये थे। बताते हैं कि कार्यक्रम समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष एमपी सिंह राजपूत लौट रहे थे तभी, मोहल्ला शहवाजपुर में सड़क के बीच में बने खुले गढ्डे में उनकी कार का अगला पहिया धंस गया। लोगों ने देखा कि कार भाजपा नेता की है तो, लोग खुशी मनाते नजर आये कि परेशानी के संबंध में कम से कम वरिष्ठ नेताओं को अवगत करायेंगे।

बता दें कि शहर में ऐसे तमाम गढ्डे हैं, जिनमें फंस कर बाइक और साईकिल सवार अक्सर चुटैल होते रहते हैं, इन गढ्डों के कारण कई बार जाम भी लग जाता है। शहर में भाजपा सफाई, पेयजल और गढ्डा मुक्त सड़कें तक देने में असमर्थ साबित हो रही है, ऐसे में चुनाव में किये गये वादों पर कोई क्यों विश्वास करेगा।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply