जमीनी विवाद में तांडव, कई घायल, आगजनी, सिपाही की पिस्टल छीनी

जमीनी विवाद में तांडव, कई घायल, आगजनी, सिपाही की पिस्टल छीनी

बदायूं जिले में कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म हो गई है। हत्या, लूट और राहजनी ही नहीं बल्कि, नरसंहार के प्रयास की सनसनीखेज वारदातें इरादे से होने लगी हैं। गुरूवार को जमकर तांडव हुआ। गोलीबारी में कई लोग घायल हुए हैं। आगजनी में कई वाहन स्वाह हो गये। मिलीभगत का आरोप लगाते हुए दूसरे गुट के लोगों ने मारपीट के साथ एक सिपाही को बंधक बना लिया एवं उसकी पिस्टल भी छीन ली।

सनसनीखेज वारदात दातागंज कोतवाली क्षेत्र की है। बरेली जिले के थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के गाँव नगरिया कला निवासी हमीद पुत्र नत्थू की पैतृक कृषि भूमि है, जिस पर उसका बेटा सुबह करीब नौ बजे ट्रैक्टर से हल चला रहा था तभी, बरेली जिले के थाना फरीदपुर क्षेत्र के गाँव बहरा निवासी अतहर, जाने अली इकरार एवं किला थाना क्षेत्र के बहार व मैनाज 10-15 लोगों के साथ आ गये और फायरिंग करने लगे, धारदार हथियारों से वार करने लगे, जिससे इमरान व उसके साथ काम कर रहे इरशाद व बहारे हसन घायल हो गये। मौके पर मौजूद ट्रैक्टर, बाइक और साईकिल भी आग के हवाले कर दिए गये।

फायरिंग व शोर सुन कर आस-पास के लोग आये तो, हमलावर भाग गये। घायलों को बरेली भेज दिया गया, जहाँ उनका उपचार चल रहा है। बदायूं जिले की पुलिस ने वारदात में कोई रूचि नहीं दिखाई, जबकि घटना स्थल बदायूं जिले की सीमा में ही बताया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि शीर्ष अफसरों की फटकार के बाद दातागंज कोतवाली पुलिस ने तहरीर ली। हमलावरों को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है।

इसके अलावा पीड़ित पक्ष की गिरफ्त में एक सिपाही आ गया, जिस पर हमलावरों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए लोग हमलावर हो गये। सिपाही की पिस्टल छीन ली एवं उसके साथ भीड़ ने जमकर अभद्रता की। भीड़ के चंगुल से सिपाही बमुश्किल बच सका।

बता दें कि जमीनी विवाद को लेकर बुधवार को जिला सोनभद्र में बड़ा नरसंहार हुआ, जिसके बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किये हैं, इसके बावजूद बदायूं जिले की पुलिस पूरी तरह निष्क्रिय ही नजर आ रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि जघन्य वारदात हो गई और बदायूं जिले की पुलिस को पता तक नहीं था और पता चला तो, बदायूं जिले की पुलिस घटना स्थल को नकारती रही।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply