स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत उसहैत में झंडे की जगह हुआ खंबे का लोकार्पण

स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत उसहैत में झंडे की जगह हुआ खंबे का लोकार्पण

बदायूं जिले में पुलिस-प्रशासन और आम जनता ने स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया लेकिन, विशिष्ट व्यक्तियों ने कहीं-कहीं राष्ट्रीय ध्वज का अपमान कर दिया। सर्वाधिक चर्चित प्रकरण नगर पंचायत उसहैत का है, यहाँ झंडे की जगह डंडे से ही काम चला दिया गया, इस दौरान तमाम वीवीआईपी भी उपस्थित थे लेकिन, किसी ने ध्यान तक नहीं दिया।

बताते हैं कि नगर पंचायत उसहैत में भाजपा द्वारा चलाया गया हर घर तिरंगा अभियान फ्लॉप रहा। संभवतः चेयरमैन सैनरा वैश्य और उनके पति गौरव कुमार “गोल्डी” ने यह सोचा होगा कि पन्द्रह अगस्त के दिन सौ फुट ऊंचे झंडे का वीवीआईपी बुला कर उद्घाटन करा देंगे तो, जिले भर में वाह-वाह हो जायेगी। आनन-फानन में एक चहेते ठेकेदार से सौ फुट का खंबा लगाने को कह दिया गया। स्टीमेट और खर्चे के बारे में अभी किसी को कुछ नहीं पता है लेकिन, सूत्रों का कहना है कि जेम के माध्यम से लगभग 12 लाख रूपये का टेंडर दिया गया है। खंबा लगते ही केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा को खुश करने को मुख्य अतिथि बनाने का ऑफर दे दिया गया। क्षेत्रीय सांसद धर्मेन्द्र कश्यप एवं विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” को निमंत्रण दे दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता भी समारोह में पहुंचे।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अतिथियों के पहुंचने से पहले खंबे से राष्ट्रीय ध्वज टूट कर गिर गया लेकिन, राष्ट्रीय ध्वज खंबे पर न होने को लेकर किसी ने किसी को टोका तक नहीं, साथ ही न किसी ने भ्रष्टाचार पर चर्चा की। बुलाये गये नेताओं ने खंबे का ही उद्घाटन और लोकार्पण कर दिया। केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने अपने ऑफिसियल फेसबुक पेज पर पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर उसहैत, जिला बदायूं में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया और वृक्षारोपण किया।”, इसी तरह सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने फेसबुक पर लिखा है कि “आंवला संसदीय क्षेत्र की दातागंज विधानसभा के उसहैत में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण केंद्रीय राज्यमंत्री मा. बीएल वर्मा जी के साथ किया। इस दौरान मा. विधायक राजीव कुमार सिंह जी, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता जी, चेयरमैन श्रीमती सैनरा वैश्य समेत तमाम गणमान्य मौजूद रहे।”, वहीं विधायक राजीव कुमार सिंह “बब्बू भैया” ने फेसबुक पर लिखा है कि “आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज नगर पालिका उसैहत में 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण माननीय बीएल वर्मा जी, केंद्रीय राज्यमंत्री ( सहकारिता एवं पूर्वोत्तर विकास), माननीय धर्मेंद्र कश्यप जी, सांसद आंवला व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता जी के साथ किया।”, जबकि मौके पर खंबे पर झंडा नहीं लगा है और न ही ऐसा कोई फोटो जनप्रतिनधियों ने शेयर किया है, इसीलिए जनप्रतिनधियों की पोस्ट की उसहैत में व्यापक स्तर पर चर्चा की जा रही है लेकिन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने गंभीरता का परिचय देते हुए फेसबुक पर फर्जी कार्यक्रम के बारे में कुछ नहीं लिखा है, जिससे उनकी प्रशंसा की जा रही है। 

उधर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता के साथ फोटो खिंचाने में पूर्व शिक्षक नेता सतीश चंद्र मिश्रा इतने मग्न हो गये कि राष्ट्रीय ध्वज नीचे की दिशा की ओर कर दिया। फोटो पर लोग तमाम तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त करते दिखाई दे रहे हैं। फेसबुक पर विपिन यादव नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि विधायक हरीश शाक्य उल्टा झंडा पकड़े हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply