रूपये लेने वालों को पहचानें, उनसे सतर्क भी रहे आम जनता: आबिद

रूपये लेने वालों को पहचानें, उनसे सतर्क भी रहे आम जनता: आबिद

बदायूं जिले के कद्दावर नेता आबिद रजा खुल कर और जमकर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने धर्मेन्द्र यादव के विरुद्ध आक्रामक रुख अपनाते हुए कई तीखी बातें कहीं। उन्होंने कई सवाल दागे और धर्मेन्द्र यादव से जवाब भी मांगे।

पढ़ें: बदायूं को पांच साल ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह लूटा गया था: आबिद

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रवक्ता और स्टार प्रचारक आबिद रजा सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव पर जमकर हमला बोल रहे हैं, वे बदायूं की समाजवादी पार्टी को धर्मेन्द्र यादव एंड कंपनी बता चुके हैं। गुरुवार को उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग खरीद-फरोख्त रोके, यहाँ जमकर धन बांटा जा रहा है। रूपये लेकर लोग गाड़ियों में घूम रहे हैं, कार्यालय खोल रहे हैं  और रूपये लेकर ही लोग नुक्कड़ सभायें आयोजित करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूपये लेने वालों की आम जनता पहचान करे और उनसे सतर्क भी हो जाये। उन्होंने कहा कि रूपये बाँटने को लेकर कांग्रेस डीएम और एसएसपी से भी मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेन्द्र यादव विकास के दावे करते हैं तो, वे अपने विकास कार्यों में 130 करोड़ के प्रोजेक्ट अंडर ग्राउंड केबिल की चर्चा क्यों नहीं करते। बोले- सब कार्य राज्य सरकार के हैं, वे यह बतायें कि केंद्र सरकार से क्या कराया? उन्होंने यह भी कहा कि धर्मेन्द्र यादव प्रत्याशियों को एक मंच पर आने की चुनौती दे रहे हैं, वे उनकी चुनौती स्वीकार करते हैं, वे उनसे मंच पर आम जनता के सामने बात करने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि धर्मेन्द्र यादव ने भाजपा ज्वाइन करने पर बहनोई से संबंध खत्म कर दिया लेकिन, नेता जी (नेता जी) ने राष्ट्रपति के चुनाव में भाजपा को वोट दिया था और नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का आह्वान भी किया, इस पर धर्मेन्द्र यादव बतायें कि वे नेता जी से कब संबंध खत्म करेंगे?

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply