हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे का अपमान भी हुआ

हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे का अपमान भी हुआ

बदायूं के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में 73वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ध्वजारोहण कर किया गया। माँ सरस्वती एवं स्वतन्त्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अनेक महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया, इसके पश्चात बच्चों द्वारा अनेक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा प्रस्तुत की गयी, जिसमें नृत्य, देश भक्ति गीत, भाषण, काव्यपाठ आदि प्रस्तुत किए गए, इस मौके पर प्रधानाचार्य एनसी पाठक ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए किए गए अभूतपूर्व बलिदान एवं त्याग करने वाले महापुरुषों के विषय में बतात़े हुए देश प्रेम की भावना से ओत-प्रोत रहने के लिए प्रेरित किया और इस पावन पर्व व रक्षाबंधन की बधाई दी।

बिल्सी स्थित बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगाँठ मनाई गई। इस दौरान विद्यालय को तिरंगे रंग के गुब्बारों तथा आकर्षक ढंग से सजाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय एवं रितु गुप्ता ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया तथा इसको प्राप्त करने के लिए वीरों ने किस प्रकार अपने प्राण न्यौछावर किये, इसको विस्तार से समझाया।

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने सभी को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की शुभकामनायें दी। साथ ही उन्होंने कहा की आज वर्षों के संघर्ष के बाद भारत जागृत और स्वतंत्र है। उन्होंने कहा की हमारे देश भारत को स्वतंत्रता की प्राप्ति कराने वाले सभी वीर जवानों को शत-शत नमन करता हूँ।

प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी को स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन की बधाई देते हुए कहा की हमारे देश को आजाद कराने के लिए वीर योद्धाओं ने कई लड़ाइयां लड़ी और उसके बाद जाकर 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली और तब से लेकर आज तक हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते हैं। आज हमारा देश भारत कई दूसरे क्षेत्रों में विकास कर रहा है जो कि बिना आजादी के संभव नहीं था।

प्रशासक वीपी सिंह ने सभी को रक्षाबंधन एवं स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की यह उत्सव प्रति वर्ष हमें स्मरण कराता है कि हमें अपनी स्वतंत्रता की रक्षा के लिए सदैव कटिबद्ध रहना चाहिए और सभी भारतीय नागरिक के लिए 15 अगस्त का दिन बेहद खास होता है। साथ ही उन्होंने कहा की हमारे अनेकों शूरवीरों के प्रयासों के कारण ही आज हम आजाद हैं, इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

स्वतंत्रता दिवस पर बालिका सुरक्षा एवं बेटी बेटा एक समान, स्वच्छ भारत, भ्रष्टाचार, गरीबी, आतंकवाद, सम्प्रदायकवाद तथा जातिवाद मुक्त एक नए भारत के निर्माण का संकल्प लिया गया। सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण, शहीद स्मारकों पर पुष्पांजलि, श्रद्धांजलि देकर अमर शहीदों को नमन किया गया। राजकीय मेडीकल कॉलेज में पहली बार ध्वजारोहण करने के बाद स्वतंत्रता दिवस को हर्षाल्लास से मनाया। सभी तहसीलों, ब्लाक कार्यालयों पर सम्बंधित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

गुरुवार को स्वतन्त्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राम निवास शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट केके अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों ने बालिका सुरक्षा एवं बेटी-बेटा एक समान का संकल्प लिया। डीएम ने आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में आनंद लेकर ईमानदारी से उसे पूर्ण करे, जिसको जो दायित्व सौंपे गए है, उनको पूरी जिम्मेदारी से समयबद्ध पूरा करें। जिस प्रकार अंग्रेजो की गुलामी से भारतवासियों ने स्वयं को दृढ़ सकल्पित कर आजादी पाई थी, ठीक उसी प्रकार अब गंदगी से आजादी पानी है। जनपद को स्वच्छ व सुन्दर बनाना है। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल एवं स्मारक पर जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने पुष्पांजलि अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया।

रेलवे स्टेशन सिसरका और एसबीआई सैदपुर में तिरंगे का अपमान

राजकीय मेडीकल कॉलेज में 100 सीट्स का एमबीबीएस का प्रथम बैच एक अगस्त से प्रारम्भ हो गया है। यहां पहली बार डीएम द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि उनके द्वारा ध्वजारोहण कर मेडिकल कॉलेज में पहली बार स्वंतत्रता दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अनुशासन का होना अति आवश्यक है। यहां प्रधानाचार्य आरपी सिंह, सीएमएस चन्द्र प्रकाश, फाइनेंस कंट्रोलर हरीश चन्द यादव, आचार्य विजय शंकर, सह-आचार्य डॉ. वेद प्रकाश मौजूद रहे। संचाजन डॉ. मुकत्याज़ हुसैन ने किया। विकास भवन, एसएसपी ऑफिस और पुलिस लाइन में भी ध्वजारोहण किया गया।

सिसरका स्थित रेलवे स्टेशन पर तिरंगे को उल्टा फहरा दिया गया एवं सैदपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक में भी तिरंगे का अपमान होता देखा गया। लोगों ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की मांग की है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply