एसएसपी का आदेश नहीं मानते सब-इंस्पेक्टर नंदन सिंह बिष्ट

एसएसपी का आदेश नहीं मानते सब-इंस्पेक्टर नंदन सिंह बिष्ट

बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आदेश अधीनस्थ नहीं मानते। एक सब-इंस्पेक्टर का तबादला होता है तो, राजनैतिक दबाव से सब-इंस्पेक्टर तबादला रुकवा लेते हैं। पुनः तबादला होता है तो, आदेश को ही नहीं मानते, इसीलिए सब-इंस्पेक्टर की क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई है।

प्रकरण थाना फैजगंज बेहटा का है, यहाँ नंदन सिंह बिष्ट नाम के सब-इंस्पेक्टर तैनात हैं। बताते हैं कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नंदन सिंह बिष्ट का तबादला दो माह पहले थाना उसहैत के लिए किया था लेकिन, राजनैतिक दबाव डलवा कर तबादला आदेश निरस्त करवा दिया गया। एक माह पहले पुनः बिनावर थाने के लिए तबादला हो गया लेकिन, नंदन सिंह बिष्ट बिनावर जाने को तैयार नहीं हैं, जबकि तबादला आदेश में लिखा होता है कि तत्काल प्रभाव से तैनाती स्थल पर जाकर कार्यभार ग्रहण करें।

बताते हैं नंदन सिंह बिष्ट दबंग किस्म के सब-इंस्पेक्टर हैं, यह आम जनता से अमानवीय व्यवहार करते हैं। बुजर्गों को जमीन पर बैठा कर हड़काते हैं। पहले से नंदन सिंह बिष्ट से क्षेत्र के लोग डरते हैं लेकिन, तबादला निरस्त कराने और कार्यभार न छोड़ने के साथ ही नंदन सिंह बिष्ट हाल ही में 15 दिन की छुट्टी से लौटे हैं, जिससे क्षेत्र में यह अफवाह फैल गई है, वे फैजगंज बेहटा से नहीं जायेंगे, जिससे उनकी क्षेत्र में दहशत और अधिक बढ़ गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply