कोरोना वायरस होने की आशंका में मालगाड़ी के आगे कूद गया युवक, मौत

कोरोना वायरस होने की आशंका में मालगाड़ी के आगे कूद गया युवक, मौत

बरेली शहर में कोरोना वायरस को लेकर हृदय विदारक वारदात घटित हुई है। कोरोना वायरस से ग्रसित होने का दावा करते हुए एक युवक मालगाड़ी के आगे कूद गया। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है, वहीं अफसर जाँच में जुटे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

बरेली रेलवे जंक्शन पर सुबह करीब नौ बजे एक युवक मालगाड़ी के आगे यह कहते हुए कूद गया कि वह कोरोना वायरस से ग्रसित है और वह अब जीवित नहीं बच पायेगा। प्रत्यक्षदर्शी सफाई कर्मी विजेंद्र का कहना है कि एक युवक प्लेट फॉर्म नंबर- एक पर बैठा हुआ था और बहुत परेशान नजर आ रहा था। युवक बार-बार कह रहा था कि उसे कोरोना हो गया है, अब जी नहीं पायेगा। युवक के पास कुछ रुपये थे, वो भी उसने एक बाबा को यह कहते हुए दे दिए कि अब वह रुपयों का क्या करेगा। लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही उसने मालगाड़ी के आगे कूद कर जान दे दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन सिसौदिया का कहना है कि एक युवक ने सुसाइड किया है, इसके ज्यादा वे कुछ नहीं बता पाये और कैमरा बंद करने को कहते रहे। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक कोरोना वायरस से ग्रस्त था या, नहीं, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अफसर भी जाँच में जुटे हुए हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply