3.25 लाख की लूट, आपराधिक वारदातों से दहशत में व्यापारी

3.25 लाख की लूट, आपराधिक वारदातों से दहशत में व्यापारी

उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस अपराधों को लेकर चाहे जो दावे करे पर, हालात खराब ही नजर आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ से लेकर दूर गाँव तक बदमाश और दबंग मनचाही घटनाओं को अंजाम देते दिख रहे हैं। लखनऊ में कैश लूटने की वारदात का अभी खुलासा नहीं हुआ है, बरेली में भी बेखौफ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है।

बरेली शहर में मिनी बाईपास पर डेली वेरी नाम की कोरियर कंपनी का कार्यालय है, जिसमें बीती रात 10 बजे के बाद कर्मचारी दिन भर का कैश गिन कर कार्यालय बंद करने की तैयारी कर रहे थे। हालाँकि कार्यालय बंद ही था पर, आधा शटर गिरा हुआ था, जिससे अंदर तीन बदमाश आ धमके और टेबिल पर रखा कैश उठाने लगे। एक कर्मचारी ने साहस दिखाते हुए बदमाश का नकाब पकड़ लिया, जिससे बदमाश का चेहरा खुल गया पर, बदमाश ने खुद को छुड़ा कर तमंचा निकाल लिया। दूसरे बदमाश ने एक अन्य कर्मचारी पर तमंचा तानते हुए कई थप्पड़ भी जड़ दिए और फिर 3. 25 लाख कैश लूट कर तीनों बदमाश आसानी से निकल गये।

घटना के बाद कोरियर के कर्मचारियों ने यूपी- 100 को कॉल की, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी मुनिराज जी, एएसपी (नगर) अभिनंदन सिंह, एसएसपी (अपराध) रमेश भारतीय और एएसपी निति द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। पुलिस ने छानबीन की एवं बदमाशों को पकड़ने को नाकाबंदी भी की लेकिन, कोई सफलता नहीं मिली। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिससे बदमाशों का बच पाना मुश्किल ही है लेकिन, घटना को लेकर व्यापारी वर्ग आशंकित नजर आ रहा है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply