अधिवक्ताओं और डाक विभाग के अफसरों के बीच समझौता

अधिवक्ताओं और डाक विभाग के अफसरों के बीच समझौता

बदायूं जिला बार एसोसियेशन और डाक विभाग के अफसरों व कर्मचारियों के बीच चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस की मध्यस्थता से दोनों के बीच सहमति हो गई है। रजिस्टर्ड डाक के लिए डाक विभाग वकीलों के लिए एक और काउंटर खोलेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधान डाक घर में अव्यवस्थायें हावी हैं। रजिस्टर्ड डाक कराने में पूरा दिन लग जाता है। हालाँकि शहर में डाक घर की कई शाखायें हैं लेकिन, लापरवाह शाखा प्रबंधक कोई न कोई बहाना बना कर कार्य नहीं करते। कंप्यूटराइज्ड सिस्टम होने से भी समस्या हो रही है, क्योंकि पुराने कर्मचारी कंप्यूटर चलाना नहीं जानते, जिससे वे आम जनता से बहाना कर देते हैं, इस पर लापरवाहों के विरुद्ध कार्रवाई करने की जगह डाक विभाग के अफसर जनता को ही परेशान कर रहे हैं।

रजिस्टर्ड डाक न्यायिक कार्यों में भी लगती है, जिससे अधिवक्ताओं को और ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। कई-कई घंटे लाइन में लगे रहने के कारण न्यायिक कार्यों में समस्या आती है। अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल डाक अधीक्षक से मिलने गया तो, समस्या सुन कर समाधान करने की जगह उल्टा जवाब दिया गया, जिस पर बड़ा विवाद हो गया था, दोनों ओर से एक-दूसरे के विरुद्ध तहरीर दी गई थी।

डाक विभाग के अफसरों और कर्मियों ने हड़ताल कर दी थी, जिससे पुलिस का ब्लड प्रेशर भी बढ़ गया था। पुलिस ने दोनों के बीच मध्यस्था की भूमिका निभा कर आज विवाद का समाधान करा दिया। डाक विभाग के अफसरों ने दो बजे से चार बजे के बीच अधिवक्ताओं के लिए अलग काउंटर खोलने का वादा कर दिया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply