डीएम साहब, आम जनता को खुलेआम लूट रहा है लाइफ लाइन अस्पताल

डीएम साहब, आम जनता को खुलेआम लूट रहा है लाइफ लाइन अस्पताल

बदायूं जिले में फर्जी अस्पतालों के विरुद्ध अभियान तो चलाया गया लेकिन, लुटेरे अस्पतालों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लूटने के उद्देश्य से खोले गये अस्पताल आम जनता का खुलेआम आर्थिक शोषण कर रहे हैं। लुटेरे अस्पताल आम जनता की जान से भी खेल रहे हैं लेकिन, सब कुछ संज्ञान में होते हुए भी विभागीय और प्रशासनिक अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं।

ताजा प्रकरण कस्बा उझानी का है, यहाँ के निवासी प्रवीन सक्सेना के पेट में तेज दर्द हुआ। दवा खाने के बाद भी दर्द नहीं रुका तो, वे उझानी में श्रीराम डायग्नोस्टिक सेंटर पर अल्ट्रासाउंड कराने पहुंच गये। रिपोर्ट में पित्त की थैली में पथरी बताई गई, उन्हें पथरी होने को लेकर शक हुआ तो, वे उझानी में ही लाइफ लाइन अस्पताल पहुंच गये, यहाँ हुए अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में पथरी नहीं दर्शाई गई तो, वे खुश हुए लेकिन, दर्द बंद नहीं हुआ तो, वे बरेली स्थित खुशलोक हॉस्पिटल चले गये, यहाँ हुए अल्ट्रासाउंड में भी पथरी की पुष्टि हुई तो, स्पष्ट हो गया कि पित्त की थैली में पथरी ही है, उसी के कारण दर्द हो रहा है।

प्रवीन ने तीन जगह अल्ट्रासाउंड करवाये लेकिन, लाइफ लाइन अस्पताल की रिपोर्ट में पथरी नहीं दर्शाई गई। लाइफ लाइन अस्पताल की रिपोर्ट भी सही होती तो, पीड़ित बरेली की दौड़ नहीं लगाता। स्पष्ट है कि लाइफ लाइन अस्पताल में एक्सपर्ट नहीं है। अस्पताल की आड़ में आम जनता को न सिर्फ लूटा जा रहा है बल्कि, जान से भी खेला जा रहा है। बताते हैं कि विभागीय और प्रशासनिक अफसरों के संज्ञान में है लेकिन, राजनैतिक दबाव के चलते अफसर मूक दर्शक बने हुए हैं, जिससे डीएम कुमार प्रशांत से ही उम्मीद की जा रही है कि वे लाइफ लाइन अस्पताल को बंद करवायें।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply