शिकार पर गोलियों की बौछार करता था गैंगस्टर अजीत उर्फ गोगी, स्वयं भी हो गया शिकार

शिकार पर गोलियों की बौछार करता था गैंगस्टर अजीत उर्फ गोगी, स्वयं भी हो गया शिकार

दिल्ली के रोहिणी जिले में स्थित रोहिणी कोर्ट में गैंगवार की वारदात को अंजाम दिया गया। शुक्रवार दोपहर कुख्यात बदमाश जितेंद्र उर्फ गोगी को पेशी के लिए लाया गया था, इस दौरान वकील की ड्रेस पहने हुए दो हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। स्पेशल सेल की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया गया। वारदात में गैंगस्टर गोगी सहित कुल तीन लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जितेंद्र को वर्ष- 2020 में गिरफ्तार किया था। काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने उसे गुरुग्राम से तीन अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के समय उस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था। हत्या, अपहरण, पुलिस पर हमला सहित तमाम जघन्य वारदातों में गोगी शामिल रहा था।

बताते हैं कि छोटा शिव मंदिर, नवल पार्क गांव अलीपुर, दिल्ली निवासी जितेन्द्र मान उर्फ गोगी 30 वर्ष की उम्र से अपराध कर रहा है, वह पुलिस की हिरासत से कई बार फिल्मी अंदाज में फरार हो चुका है। हरियाणवी सिंगर और डांसर हर्षिता दहिया की पानीपत में अक्टूबर- 2017 में हत्या हुई थी, जिसे गोगी ने ही अंजाम दिया था। नवंबर- 2017 में ताजपुर निवासी टीचर दीपक बालियान का स्वरूप नगर में मर्डर हुआ। जनवरी- 2018 में अलीपुर के रवि भारद्वाज को 25 गोलियां मारी गई थीं। जून- 2018 में बुराड़ी में टिल्लू गैंग से हुई गैंगवॉर में 4 लोग मारे गए और 5 लोग घायल हुए। नरेला में अक्टूबर- 2019 में आम आदमी पार्टी के नेता वीरेंद्र मान उर्फ कालू को 26 गोलियां मार कर मौत के घाट उतारा गया था। 19 फरवरी को रोहिणी के कंझावला में आंचल ठाकुर उर्फ पवन पर 50 गोलियां मारी गई थीं। गोगी तिहाड़ जेल में था लेकिन, दुबई के एक कारोबारी से 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहा था। बदमाशों ने कारोबारी पर फायरिंग भी की थी, इस वारदात के कारण गोगी सुखियों में चल रह था।

बताते हैं कि गोगी और सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया पहले मित्र थे, फिर दोनों में दुश्मनी हो गई, दोनों ही खूंखार गैंगस्टर बन गये और एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गये, दोनों के बीच करीब एक दशक से गैंगवार चल रहा है, इस गैंगवार में अब तक 20 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, इस हत्या के पीछे भी सुनील उर्फ टिल्लू हो सकता है। इन दोनों का ही इतना खौफ रहा है कि जेल में हों या, जेल से बाहर हों, इनकी दहशत कम नहीं होती थी। उसकी टिल्लू ताजपुरिया से वर्चस्व की जंग चल रही थी, इसी जंग में संभवतः गोगी मारा गया है। टिल्लू फिलहाल गंभीर मुकदमों में नामजद है और जेल में है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply