तबलीगी जमात में शामिल होने वाले वृन्दावन की मस्जिदों में छुपे थे

तबलीगी जमात में शामिल होने वाले वृन्दावन की मस्जिदों में छुपे थे

वृंदावन की पुलिस और एलआईयू ने विभिन्न मस्जिदों में छुपे तमाम लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गये लोगों को अग्रसेन आश्रम में रखा गया है। पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और एलआईयू अन्य लोगों को खोजने में जुटी हुई है।

पढ़ें: आर्य समाज घर वापसी करा रहा था, उसे रोकने को बनी थी तबलीगी जमात

दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित किये गये तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे तमाम लोग इधर-उधर छिपे हुए थे। पुलिस और एलआईयू ने मिल कर 51 लोगों को हिरासत में ले लिया है। ओल की मस्जिद से 30 और सुखदेव नगर से 14 लोग हिरासत में लिए गए हैं, सभी को वृन्दावन स्थित अग्रसेन आश्रम में क्वॉरेंटाइन किया गया है। पकड़े गए लोगों में आगरा के 14, शामली के 7 और मथुरा का 1 युवक शामिल है।

बता दें कि प्रदेश के बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, गाजियाबाद, प्रयागराज, भदोही, लखनऊ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मेरठ, बिजनौर, आगरा, वाराणसी, हापुड़, मथुरा, शामली और सीतापुर सहित 19 जिलों के 157 लोग तबलीगी जमात के निजामुद्दीन स्थित मरकज में शामिल हुए थे, यहाँ शामिल हुए तमाम लोग कोरोना वायरस से संक्रमित बताये जाते हैं, जो देश भर में फैल गये हैं। तेलंगाना में यहाँ शामिल लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply