पंकज शर्मा के चाहने वालों ने “पंकज गीतोत्सव” को बना दिया महोत्सव

पंकज शर्मा के चाहने वालों ने “पंकज गीतोत्सव” को बना दिया महोत्सव

दिल्ली स्थित चांदनी चौक पर साहित्य के आसमान में रविवार को रवि ऐसा चमका कि देश भर के साहित्यिक प्रेमी उसकी अद्भुत ऊर्जा पाकर जागृत हो उठे। कमल के खिलने का दौर ही चल रहा है, इस दौर में एक और कमल अपनी ऐसी आभा फैला रहा है कि उसके संपर्क में जो-जो आ रहा है, वह उसकी ही एक पंखुड़ी बन जा रहा है। रविवार का दिन प्रख्यात कवि पंकज शर्मा के नाम रहा, जो लंबे समय तक याद किया जाता रहेगा।

पढ़ें: चांदनी चौक पर “पंकज गीतोत्सव” की अध्यक्षता करेंगे “बेबाक जौनपुरी”

जी हाँ, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2 जून को दिल्ली में चांदनी चौक पर स्थित दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के खुसरो हॉल में पंकज गीतोत्सव का आयोजन किया गया। देश भर के हिंदी भाषी राज्यों से पंकज के तमाम दिवाने आये तो, गीतोत्सव महोत्सव बन गया। पंकज शर्मा ने किसी को निराश नहीं किया, वे हर एक श्रोता और फैन की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। गीतों के सागर से उन्होंने चुन-चुन कर ऐसे-ऐसे गीत प्रस्तुत किये कि उपस्थित समूह डूबे बिना रह नहीं पाया।

पंकज शर्मा ने हर विधा की रचनायें सुनाईं, उनकी एक-एक पंक्ति पर लोग झूम रहे थे, जिससे गीतोत्सव कब निर्धारित समय की सीमा रेखा को पार गया, इसकी अनुभूति किसी को हुई ही नहीं। पंकज के गीत सुनने वाला हर श्रोता आज यही कह रहा है कि इतनी गुणवत्ता वाला गीतकार वर्तमान में हिंदी की दुनिया में कहीं नहीं है। चाहने वालों से अपार सम्मान और स्नेह पाकर पंकज शर्मा भी भाव-विभोर नजर आये।

कार्यक्रम की संयोजक कवियत्री नमिता नमन ने भी रचना पढ़ी और सभी का जोरदार स्वागत और आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता अनित्य नारायण मिश्र “बेबाक जौनपुरी” और संचालन राहुल अवस्थी द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस शीतल, साहित्यकार दिलीप पांडेय और प्रख्यात पत्रकार रमेश ठाकुर, प्रख्यात एंकर सईद अंसारी, कवि विपिन चौहान, और आज तक के वरिष्ठ संवाददाता संजय शर्मा सहित तमाम हस्तियाँ उपस्थित रहीं, सभी ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आकाशवाणी की उद्घोषक सारिका पंकज द्वारा पंकज शर्मा पर तैयार किया वृत्त चित्र भी जमकर सराहा गया, साथ ही हॉल में प्रभात प्रकाशन द्वारा पंकज शर्मा की किताब का स्टॉल भी लगाया गया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply