वीवीआईपी क्षेत्र में बीस लाख की लूट, एक की मौत, दो घायल

वीवीआईपी क्षेत्र में बीस लाख की लूट, एक की मौत, दो घायल

लखनऊ में ही कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी जा रही है। हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम वीवीआईपी क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक की कैश वैन को लूट लिया। एक घायल की मौत हो चुकी है एवं दो अन्य घायलों में से एक का उपचार चल रहा है। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देकर लगभग 20 लाख रुपये लूट कर बदमाश आसानी से फरार हो गये।

लखनऊ के वीवीआईपी इलाके में राज भवन और कानून मंत्री बृजेश पाठक के आवास के निकट सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है, यहाँ से मुख्यमंत्री आवास भी चंद कदमों की ही दूरी पर है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह ही कैश वैन खड़ी की थी। वैन का गार्ड इन्द्र मोहन सिंह व कस्टोडियन उमेश कुमार बैग लेकर बैंक की ओर जा रहे थे तभी, एक युवक वैन के अंदर आने का प्रयास करने लगा, चालक रामसेवक ने विरोध किया तो, युवक ने इन्द्र मोहन की ओर जाकर उससे बैग छीन लिए।

इन्द्र मोहन ने विरोध किया तो, बदमाश ने पहले उसके पैर में गोली मार दी, जिसके बाद कई सारी गोली और चला दीं। इन्द्र मोहन के दो गोली लग गईं एवं एक गोली उमेश के भी लग गई, साथ ही रामसेवक के पेट पर कई छर्रे घुस गये। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद ही घायल इन्द्र मोहन की मृत्यु हो गई एवं घायल उमेश को ट्रॉमा भेज दिया गया, जहाँ उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देकर बदमाश बैग लूट कर आसानी से फरार हो गये, बैग में लगभग 20 लाख रुपये हैं। कर्मचारी व वैन सिक्योरिटी इंडिया प्रा. लि. के हैं, इस कंपनी से बैंक का अनुबंध है।

घटना की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह स्वयं मौके पर पहुंच गये, एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार, एडीजी राजीव कृष्ण, एसएसपी कलानिधि नैथानी पहले ही पहुंच गये थे। शुरुआती जाँच में पता चला है कि बदमाशों की बाइक का नंबर फर्जी है, वह स्कूटी का नंबर निकला है। डीजीपी ने एसटीएफ के साथ छः टीमें घटना का खुलासा करने को गठित की हैं।

उधर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि “राजभवन व मुख्यमंत्री की नाक के नीचे कैश वैन की करोड़ों की डकैती व गोलीबारी ने राजधानी व पूरे प्रदेश को दहशत में डाल दिया है, एक दिन पहले जहाँ ‘विशिष्ट’ लोगों के लिए सर्वोच्च स्तर की सुरक्षा थी, वहाँ आज कुछ भी सुरक्षित नहीं, देखते हैं ‘एनकाउंटरवाली सरकार’ अब क्या सफ़ाई देती है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply